ETV Bharat / city

Exclusive : राजस्थान की बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार : कटारिया - Gulabchand Kataria News

उदयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर गहलोत सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार कानून-व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है.

Gulabchand Kataria targeted Gehlot government,  Gulabchand Kataria News
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:50 PM IST

उदयपुर. राजस्थान की कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. प्रदेश में दिन-ब-दिन अपराध बढ़ रहा है और इसके लिए गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिम्मेदार हैं. यह कहना है विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया का.

राजस्थान में दुष्कर्म और हिंसक घटनाक्रम जारी

उदयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है, जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के वक्त प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त थी. उन्होंने कहा कि पहले भी प्रदेश में अपराध होते थे, लेकिन उनकी रोकथाम और उन्हें कम करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम करती थी. लेकिन आज हालात यह हो गए हैं कि मुख्यमंत्री आंखें मूंद बैठे हैं.

पढ़ें- Exclusive: भूपेंद्र यादव को RPSC चेयरमैन बनाकर सरकार ने संस्था का कद छोटा किया : राजेंद्र राठौड़

दुष्कर्म और हिंसक घटनाक्रम जारी...

कटारिया ने कहा कि प्रदेश में दुष्कर्म और हिंसक घटनाक्रम जारी है. उन्होंने कहा कि जब मैं राजस्थान का गृहमंत्री था, तब मैंने थानों की ग्रेडिंग सिस्टम स्टार्ट की थी और पुलिस के आला अधिकारियों की भी ग्रेडिंग की जाती थी. संभाग स्तर पर मॉनिटरिंग और बैठक की जाती थी, लेकिन कांग्रेस सरकार बनने के बाद यह सारी बातें खत्म हो गई. उन्होंने कहा कि इसी का खामियाजा अब आम जनता को उठाना पड़ रहा है.

गुटबाजी करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएगी पार्टी

अलवर जैसे मामलों पर पर्दा डालने की कोशिश...

गुलाब चंद कटारिया ने प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर भी अपनी बात रखी और कहा कि सपोटरा ही नहीं बल्कि अलवर जैसे मामलों में भी सरकार ने पर्दा डालने की कोशिश की है, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आला नेता हाथरस जाते हैं, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कभी राजस्थान आए और यहां के हालात भी जानें.

पढ़ें- Exclusive: सरकार ने चहेतों को खुश करने के लिए RPSC अध्यक्ष और सदस्य बनाए, संवैधानिक पदों की गरिमा खत्म की : किरण माहेश्वरी

हमारे कार्यकर्ता बूथ स्तर तक...

राजस्थान में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी शुरुआत से ही काफी बेहतर प्रदर्शन करती आई है. इस चुनाव में भी ऐसा ही चुनाव परिणाम हम सबके सामने होगा. कटारिया ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता बूथ स्तर तक हैं, जिसका सीधा फायदा हमें नगर निकाय चुनाव में मिलेगा.

गुटबाजी करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएगी पार्टी...

वहीं, राजस्थान भाजपा में फैली गुटबाजी को लेकर कटारिया ने कहा कि हमारी पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि सब की है. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कोई व्यक्ति अगर गुटबाजी करता है तो वह जिंदा नहीं रह सकता, पार्टी उसे बाहर का रास्ता दिखाएगी. उन्होंने कहा कि पहले भी कई ऐसे उदाहरण हम सबके सामने है.

उदयपुर. राजस्थान की कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. प्रदेश में दिन-ब-दिन अपराध बढ़ रहा है और इसके लिए गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिम्मेदार हैं. यह कहना है विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर से विधायक गुलाबचंद कटारिया का.

राजस्थान में दुष्कर्म और हिंसक घटनाक्रम जारी

उदयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है, जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के वक्त प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त थी. उन्होंने कहा कि पहले भी प्रदेश में अपराध होते थे, लेकिन उनकी रोकथाम और उन्हें कम करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम करती थी. लेकिन आज हालात यह हो गए हैं कि मुख्यमंत्री आंखें मूंद बैठे हैं.

पढ़ें- Exclusive: भूपेंद्र यादव को RPSC चेयरमैन बनाकर सरकार ने संस्था का कद छोटा किया : राजेंद्र राठौड़

दुष्कर्म और हिंसक घटनाक्रम जारी...

कटारिया ने कहा कि प्रदेश में दुष्कर्म और हिंसक घटनाक्रम जारी है. उन्होंने कहा कि जब मैं राजस्थान का गृहमंत्री था, तब मैंने थानों की ग्रेडिंग सिस्टम स्टार्ट की थी और पुलिस के आला अधिकारियों की भी ग्रेडिंग की जाती थी. संभाग स्तर पर मॉनिटरिंग और बैठक की जाती थी, लेकिन कांग्रेस सरकार बनने के बाद यह सारी बातें खत्म हो गई. उन्होंने कहा कि इसी का खामियाजा अब आम जनता को उठाना पड़ रहा है.

गुटबाजी करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएगी पार्टी

अलवर जैसे मामलों पर पर्दा डालने की कोशिश...

गुलाब चंद कटारिया ने प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर भी अपनी बात रखी और कहा कि सपोटरा ही नहीं बल्कि अलवर जैसे मामलों में भी सरकार ने पर्दा डालने की कोशिश की है, जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आला नेता हाथरस जाते हैं, लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कभी राजस्थान आए और यहां के हालात भी जानें.

पढ़ें- Exclusive: सरकार ने चहेतों को खुश करने के लिए RPSC अध्यक्ष और सदस्य बनाए, संवैधानिक पदों की गरिमा खत्म की : किरण माहेश्वरी

हमारे कार्यकर्ता बूथ स्तर तक...

राजस्थान में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी शुरुआत से ही काफी बेहतर प्रदर्शन करती आई है. इस चुनाव में भी ऐसा ही चुनाव परिणाम हम सबके सामने होगा. कटारिया ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता बूथ स्तर तक हैं, जिसका सीधा फायदा हमें नगर निकाय चुनाव में मिलेगा.

गुटबाजी करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएगी पार्टी...

वहीं, राजस्थान भाजपा में फैली गुटबाजी को लेकर कटारिया ने कहा कि हमारी पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि सब की है. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी कोई व्यक्ति अगर गुटबाजी करता है तो वह जिंदा नहीं रह सकता, पार्टी उसे बाहर का रास्ता दिखाएगी. उन्होंने कहा कि पहले भी कई ऐसे उदाहरण हम सबके सामने है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.