उदयपुर. पिछले कुछ दिनों से भारत और चाइना के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. भारत और चाइना की सीमा पर बड़ी संख्या में जवान तैनात हो चुके हैं. ऐसे में भारतीय जनता भी अब खुलकर चाइना के विरोध में आ गई है.
जहां कुछ लोग सोशल मीडिया पर चाइना के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. वहीं कुछ लोग चाइनीज प्रोडेक्ट का बहिष्कार कर रहे हैं, लेकिन इनसे एक कदम आगे निकले उदयपुर के गजेंद्र सिंह. जिन्होंने अपने चाइनीज फोन को ही तोड़ दिया. बता दें कि गजेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर चाइना के खिलाफ एक पोस्ट लिखा था. जिसके बाद उनके कुछ साथियों ने उनसे कहा था कि अगर बहिष्कार ही करना है तो चाइनीज सामान का करो.
पढ़ेंः धौलपुर में चीन के खिलाफ आक्रोश, युवाओं ने जलाई चाइनीज उपकरणों की होली
फिर क्या गजेंद्र सिंह ने मसाला कूटने में काम आने वाली ओखली में चाइनीज कंपनी का अपना स्मार्टफोन ही कूट दिया. बता दें कि सिर्फ उदयपुर ही नहीं बल्कि देश के कई इलाकों में इस तरह का विरोध देखने को मिल रहा है. जहां कुछ लोग अपने चाइनीज रेस्टोरेंट बंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ चाइनीज सामान ना खरीदने का बहिष्कार कर रहे हैं.