ETV Bharat / city

जनजातीय विभाग द्वारा सुपर-30 छात्रों को कराई जाएगी निशुल्क ऑनलाइन IAS और RAS की कोचिंग - Rajasthan Tribal Department

राजस्थान का जनजातीय विभाग अब गरीब और असहाय छात्रों के लिए निःशुल्क IAS और RAS की परीक्षा की कोचिंग शुरू करने जा रहा है. गुरुवार को विभाग की ओर से सुपर 30 प्रोजेक्ट के तहत इसकी घोषणा की गई.

Super 30 project,  Rajasthan Tribal Department
निशुल्क ऑनलाइन IAS और RAS की कोचिंग
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:17 PM IST

उदयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से अब जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को सुपर-30 प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं की निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा.

प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए इच्छुक जनजातीय और शहर या समुदाय के छात्रों के लिए राजस्थान सरकार की ओर से गुरुवार से सुपर 30 प्रोजेक्ट शुरू किया गया. इस प्रोजेक्ट के तहत संघ लोक सेवा आयोग और राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा में चयन के लिए निःशुल्क कोचिंग कराने के बजट की घोषणा की गई है. साथ ही जनजातीय क्षेत्र के 30 विद्यार्थियों को इस योजना का फायदा दिया जाएगा.

पढ़ें- अच्छी खबर : संविदा कर्मियों को जल्द मिल सकती है राहत, मंत्रिमंडल सब कमेटी ने की चर्चा

इस प्रोजेक्ट के तहत 20 छात्र और 10 छात्राओं को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए ऑनलाइन फ्री कोचिंग दी जाएगी. कोचिंग के लिए यूआई के माध्यम से राजस्थान की प्रतिष्ठित संस्थाओं का चयन भी किया जाएगा.

बता दें कि छात्रों के चयन के लिए जनजातीय विभाग की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन करेगी. इसमें 80 फीसदी शैक्षणिक योग्यता के अंक शामिल किए जाएंगे, जबकि 20 फीसदी साक्षात्कार के अंक जुड़ेंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा.

उदयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से अब जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को सुपर-30 प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं की निःशुल्क ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा.

प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए इच्छुक जनजातीय और शहर या समुदाय के छात्रों के लिए राजस्थान सरकार की ओर से गुरुवार से सुपर 30 प्रोजेक्ट शुरू किया गया. इस प्रोजेक्ट के तहत संघ लोक सेवा आयोग और राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्रतियोगिता परीक्षा में चयन के लिए निःशुल्क कोचिंग कराने के बजट की घोषणा की गई है. साथ ही जनजातीय क्षेत्र के 30 विद्यार्थियों को इस योजना का फायदा दिया जाएगा.

पढ़ें- अच्छी खबर : संविदा कर्मियों को जल्द मिल सकती है राहत, मंत्रिमंडल सब कमेटी ने की चर्चा

इस प्रोजेक्ट के तहत 20 छात्र और 10 छात्राओं को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए ऑनलाइन फ्री कोचिंग दी जाएगी. कोचिंग के लिए यूआई के माध्यम से राजस्थान की प्रतिष्ठित संस्थाओं का चयन भी किया जाएगा.

बता दें कि छात्रों के चयन के लिए जनजातीय विभाग की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन करेगी. इसमें 80 फीसदी शैक्षणिक योग्यता के अंक शामिल किए जाएंगे, जबकि 20 फीसदी साक्षात्कार के अंक जुड़ेंगे. इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.