उदयपुर. ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. डॉक्टर राजीव पचार के निर्देश में जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसमें सलूंबर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सूरा का गांव में अलग-अलग जगह पर घूमते हुए मोबाइल से एड्रेस्ड वेबसाइट लोकेंटो कॉम पर लड़कियों की फोटो डालकर विज्ञापन देकर लोगों को फंसा कर उसमें रकम अपने खाते में डलवा कर ठगी करने वाले 4 लोगों को पकड़ा है.
युवतियों की फर्जी तस्वीरें और मोबाइल नंबर डालकर चेन्नई के लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के डूंगरपुर निवासी चार आरोपियों को सलूंबर पुलिस ने आरोपियों ने लोकेटो नामक मोबाइल ऐप से सिर्फ 15 दिन में कई लोगों को चेन्नई के लोगों से ठगी करने का मामले सामने आए हैं. पुलिस को जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली तो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी. उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 8 एंड्राइड मोबाइल और मकान के अंदर बिस्तर के नीचे से नोटों से भरा बैग मिला, जिसमें पांच लाख 50 हजार रुपए की नगद और कई मोबाइल सिम बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में सीवर चैंबर की खुदाई करते वक्त अचानक मिट्टी ढहने से मजदूर की मौत
अभियुक्तों के व्हाट्सएप चेक किए जा रहे हैं. उक्त चारों के द्वारा अपने मोबाइल के व्हाट्सएप अकाउंट से अलग-अलग नंबरों पर लड़कियों की फोटो भेजी गई एवं चैटिंग की गई, जिसमें लड़कियां उपलब्ध कराने एवं बुकिंग के नाम पर स्वयं बैंक खातों में रुपए जमा कराने के लिए कई नंबरों पर चैटिंग की पाई गई. इस मामले में फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.