उदयपुर. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शुक्रवार को रघुवीर मीणा ने कटारिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुलाबचंद कटारिया ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है.
मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस हॉट-स्पॉट बन चुके उदयपुर में आकर कटारिया जमीनों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. मीणा ने जिला कलेक्टर के नाम एक पत्र लिखा, इसमें मीणा ने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि 14 मई 2020 को उदयपुर के विधायक गुलाबचंद कटारिया झाड़ोल फलासिया गए थे. जहां अपने स्वयं के नाम से खरीदी गई जमीन रजिस्ट्री करवाकर वापस उदयपुर लौटे.
यह भी पढ़ेंः यूपी के औरेया में दो ट्रकों की टक्कर में 23 मजदूरों की मौत, 20 घायल
पिछले दो माह में झाड़ोल में एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई है, ऐसा क्या आवश्यक था जो कोरोना महामारी के दरमियान लॉकडाउन होते हुए भी रजिस्ट्री करवाई गई है. आप जान रहे हैं कि उदयपुर रेड जोन में है. यहां से विधायक कटारिया झाड़ोल फलासिया गए तथा रजिस्ट्री की प्रक्रिया के दौरान कितने लोगों के सम्पर्क में आए होंगे. ऐसे में क्या विधायक सहित उन सब लोगों को क्वॉरेंटाइ में रखना होगा.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रघुवीर मीणा और गुलाबचंद कटारिया के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. हाल ही में कटारिया ने रघुवीर मीणा के बयान का पलटवार किया था. वहीं अब रघुवीर मीणा ने कटारिया पर निशाना साधते हुए प्रशासन से उनकी शिकायत की है.