उदयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर के चलते 11 जिलों में 31 अक्टूबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है. इसमें झीलों का शहर उदयपुर भी शामिल है. यहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर दिन शतक लगा रहा है. ऐसे में आम जनता को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए उदयपुर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया.
पढ़ें: Exclusive: इस बार हम चर्चा करने में नहीं, यथार्थ करने में विश्वास रखेंगे : बैंसला
ये फ्लैग मार्च शहर के दिल्ली गेट से शुरू होकर सूरजपोल, हिरण मगरी, सवीना रेती स्टैंड, कृषि मंडी और दुर्गा नर्सरी रोड होते हुए कोट चौराहे पहुंचा. इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न थानों के जवान वाहनों पर सवार होकर आम जनता को कोरोना प्रति जागरूक कर रहे थे. इस दौरान उदयपुर पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस ने आम जनता को जागरूक करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है, जिससे जनता नियमों का पालन कर कोरोना से खुद का और अपने परिवार का बचाव करें.
पढ़ें: राजस्थान की M-sand Policy तैयार, कैबिनेट की मुहर के बाद होगी लागू : सुबोध अग्रवाल
बता दें कि उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3585 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं, पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में हर दिन औसतन 100 कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा लगातार बढ़ते संक्रमण पर प्रशासन और क्या कदम उठाता है.