ETV Bharat / city

Udaipur: केवड़ा की नाल के जंगल में लगी आग, बुझाने के प्रयास जारी - rajasthan hindi news

सरिस्का के जंगलों की आग शांत होने के बाद अब (kewda ki naal forest in udaipur) उदयपुर के केवड़ा की नाल के वन क्षेत्र में भी आग लगने की खबर मिली है. आग की चपेट में (forest fire in udaipur) दर्जनों पेड़ आ गए. ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

forest fire in udaipur
उदयपुर के जंगल में आग
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 9:01 AM IST

उदयपुर. जिले के केवड़ा की नाल के वन क्षेत्र में फिर से एक बार आग लग गई है. आग की (forest fire in udaipur) लपटों से वन क्षेत्र सुलगने लगा है. उदयपुर बांसवाड़ा स्टेट हाईवे पर स्थित सराडा रेंज के केवड़े की वन क्षेत्र में आग के कारण (kewda ki naal forest in udaipur) राहगीरों के लिए भी बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. आग की चपेट में दर्जनों हरे पेड़ आने से लगभग 60 हेक्टेयर हिस्से में नुकसान हुआ है. आग पर काबू पाने के लिए वन कर्मी और ग्रामीण लगातार प्रयास कर रहे हैं.

पिछले कई दिनों से उदयपुर जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे पर स्थित केवड़ा की नाल के जंगल में आग लगी हुई है. आग से जंगल का हल्दीघाटी क्षेत्र सहित करीब 60 हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान पहुंचा है. सूचना पर मौके पर पहुंचे फॉरेस्टर कैलाश मेघवाल रामलाल सहित कई वन कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. सुखी वनस्पतियों के जलने से आग जंगल से सड़क किनारे पहुंच गई. ऐसे में सड़क किनारे और आसपास के क्षेत्रों में भी आग पर काबू पाया जा रहा है. इससे पहले सोमवार मंगलवार को भी केवड़ा एवं ओड़ा क्षेत्र में आग लगने से नुकसान हुआ था.

उदयपुर. जिले के केवड़ा की नाल के वन क्षेत्र में फिर से एक बार आग लग गई है. आग की (forest fire in udaipur) लपटों से वन क्षेत्र सुलगने लगा है. उदयपुर बांसवाड़ा स्टेट हाईवे पर स्थित सराडा रेंज के केवड़े की वन क्षेत्र में आग के कारण (kewda ki naal forest in udaipur) राहगीरों के लिए भी बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. आग की चपेट में दर्जनों हरे पेड़ आने से लगभग 60 हेक्टेयर हिस्से में नुकसान हुआ है. आग पर काबू पाने के लिए वन कर्मी और ग्रामीण लगातार प्रयास कर रहे हैं.

पिछले कई दिनों से उदयपुर जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे पर स्थित केवड़ा की नाल के जंगल में आग लगी हुई है. आग से जंगल का हल्दीघाटी क्षेत्र सहित करीब 60 हेक्टेयर क्षेत्र में नुकसान पहुंचा है. सूचना पर मौके पर पहुंचे फॉरेस्टर कैलाश मेघवाल रामलाल सहित कई वन कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. सुखी वनस्पतियों के जलने से आग जंगल से सड़क किनारे पहुंच गई. ऐसे में सड़क किनारे और आसपास के क्षेत्रों में भी आग पर काबू पाया जा रहा है. इससे पहले सोमवार मंगलवार को भी केवड़ा एवं ओड़ा क्षेत्र में आग लगने से नुकसान हुआ था.

केवड़ा की नाल में लगी आग

पढ़ें-सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग, 500 हेक्टेयर जंगल जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.