ETV Bharat / city

पराठे का ठेला लगाने वाले पर कार्रवाई...छह लाख के नकली नोट बरामद

उदयपुर पुलिस की जिला स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने छह लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. यह कार्रवाई एक ठेला संचालक के खिलाफ की गई. पुलिस ने ठेला संचालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

udaipur fake currency, udaipur crime latest news, nakali note,  fake currency notes, fake currency in udaipur, उदयपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज
6 लाख रुपए के नकली नोट बरामद...
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 8:59 PM IST

उदयपुर. सज्जनगढ़ रोड पर नाश्ते का ठेला लगाने वाले सद्दाम पर जब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्रवाई की तो उसके कब्जे से 6 लाख के नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद हुई. ठेले वाले के पास से इतनी बड़ी तादाद में नकली नोटों का निकलना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है.

udaipur fake currency, udaipur crime latest news, nakali note,  fake currency notes, fake currency in udaipur, उदयपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज
6 लाख रुपए के नकली नोट बरामद...

जिला स्पेशल टास्क फोर्स की इस कार्रवाई के बाद नकली नोटों को लेकर उदयपुर पुलिस की चिंता भी बढ़ गई है. अभी तक यह सामने नहीं आया है कि कितने नकली नोट बाजार में चाल दिए गए हैं. पुलिस का मानना है कि जब नकली नोटों की इतनी बड़ी खेप पकड़ में आई है तो संभव है कुछ करेंसी बाजार में चला भी दी गई हो.

बता दें कि स्पेशल टास्क फोर्स ने अंबामाता थाना पुलिस के साथ मिलकर सज्जनगढ़ रोड पर एक ठेला चलाने वाले पर दबिश दी थी. ठेले वाले के पास से पुलिस टीम को करीब 6 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए. पुलिस ने ठेला संचालक और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है. ठेला संचालक सद्दाम पु़त्र रफीक खान अहमद हुसैन कॉलोनी में सेंट्रल जेल के पास रहता है, वहीं उसका साथी अमीन उर्फ सोनू कोटड़ा का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगरः 1 लाख 35 हजार नकली नोटों से साथ 3 युवक गिरफ्तार

सद्दाम सज्जनगढ़ रोड पर नाश्ते का ठेला लगाता है. पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में दोनों के कब्जे से 12 गड्डियां पांच-पांच सौ के नकली नोट कुल 1,200 नोट मिले. जो 6 लाख रुपए के हैं. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी तस्करों से मिले नकली नोटों को बाजार में चलाने का काम करते हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. यह भी पूछा जा रहा है कि अब तक बाजार में कितने नकली नोट चलाए जा चुके हैं.

उदयपुर. सज्जनगढ़ रोड पर नाश्ते का ठेला लगाने वाले सद्दाम पर जब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्रवाई की तो उसके कब्जे से 6 लाख के नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद हुई. ठेले वाले के पास से इतनी बड़ी तादाद में नकली नोटों का निकलना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है.

udaipur fake currency, udaipur crime latest news, nakali note,  fake currency notes, fake currency in udaipur, उदयपुर न्यूज,  राजस्थान न्यूज
6 लाख रुपए के नकली नोट बरामद...

जिला स्पेशल टास्क फोर्स की इस कार्रवाई के बाद नकली नोटों को लेकर उदयपुर पुलिस की चिंता भी बढ़ गई है. अभी तक यह सामने नहीं आया है कि कितने नकली नोट बाजार में चाल दिए गए हैं. पुलिस का मानना है कि जब नकली नोटों की इतनी बड़ी खेप पकड़ में आई है तो संभव है कुछ करेंसी बाजार में चला भी दी गई हो.

बता दें कि स्पेशल टास्क फोर्स ने अंबामाता थाना पुलिस के साथ मिलकर सज्जनगढ़ रोड पर एक ठेला चलाने वाले पर दबिश दी थी. ठेले वाले के पास से पुलिस टीम को करीब 6 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए. पुलिस ने ठेला संचालक और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है. ठेला संचालक सद्दाम पु़त्र रफीक खान अहमद हुसैन कॉलोनी में सेंट्रल जेल के पास रहता है, वहीं उसका साथी अमीन उर्फ सोनू कोटड़ा का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगरः 1 लाख 35 हजार नकली नोटों से साथ 3 युवक गिरफ्तार

सद्दाम सज्जनगढ़ रोड पर नाश्ते का ठेला लगाता है. पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में दोनों के कब्जे से 12 गड्डियां पांच-पांच सौ के नकली नोट कुल 1,200 नोट मिले. जो 6 लाख रुपए के हैं. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी तस्करों से मिले नकली नोटों को बाजार में चलाने का काम करते हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. यह भी पूछा जा रहा है कि अब तक बाजार में कितने नकली नोट चलाए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.