उदयपुर. जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में एक महिला सहित चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया (Thug gang arrested in Udaipur) है. पुलिस के अनुसार महिला सहित चार लोग सोशल मीडिया पर साइटस एड डालकर सोने के नाम पर नकली सोना बेचते (Fake gold selling gang) थे. इन लोगों के जाल में फंसे एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी थी.
रिपोर्ट में पीड़ित युवक ने अंबामाता थाना पुलिस को बताया कि उसने ज्वेलरी बनवाने के लिए 50 ग्राम सोने का बिस्किट खरीदा था. इस दौरान फेसबुक पर एक महिला से संपर्क हुआ. महिला ने अपना नाम प्रियंका बताया. महिला ने पीड़ित को अपने जाल में फंसाया और उसे शहर के घंटाघर बुलाया और बीच रास्ते में धक्का-मुक्की कर 50 ग्राम सोने को लूट कर अपने साथियों को दे दिया. इस दौरान पीड़ित ने महिला को भागते समय पकड़ लिया.
थाने में मामला जाने के बाद पुलिस ने गैंग की सदस्य दीपिका को गिरफ्तार किया. साथ ही अन्य तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से कुल 7 मोबाइल, 17 अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड, कई आधार कार्ड, 25 से 30 एटीएम क्रेडिट कार्ड, मीडिया के फर्जी आईडी कार्ड व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई.पुलिस ने आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि अपने शौक पूरे करने के लिए अलग-अलग महिलाओं को शामिल कर खुद को कारोबारी बता कर लोगों को लूटने का काम करते थे.
पढ़ें: गोल्डन रिट्रीवर के नाम पर ठगी करने वाला इंटरनेशनल ठग बेंगलुरु से गिरफ्तार, ऐसे करता था ठगी
इस मामले में थानाधिकारी लीलाराम बामणिया ने बताया कि गुलाब बाग के पास 2 लोगों के झगड़े की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने मौके पर बढ़ते हंगामे को देखते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित ने बताया कि उसके सोने का बिस्किट आरोपी महिला ने ले लिया. जब युवती से पूछताछ की, तो उसने बताया कि सोशल साइट पर प्रियंका के नाम से उसने बात की थी और युवक को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की.