उदयपुर. देश में कोरोना संक्रमण की वजह से सभी सेक्टर को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन कोरोना महामारी के रफ्तार कम होने के साथ ही और फिर से सभी सेक्टर उभरने लगे हैं. प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला विभाग आबकारी विभाग भी एक्शन मोड में दिखाई दो रहा है.
पढ़ेंः Fuel Price: जून में पेट्रोल ने पार किया 100 का आंकड़ा, डीजल भी 96 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर हुआ
विभाग की ओर से ई-नीलामी प्रक्रिया के दौरान प्रदेश भर में 721 दुकानों को खरीदने के लिए फिर से बोली लगाई जाएगी. कोरोना संक्रमण का असर कम होने के साथ ही अब विभाग से इन दुकानों की नीलामी के लिए सोमवार से आवेदन मांगने शुरू कर दिए गए हैं.
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त सी आर देवासी ने बताया कि 721 दुकानों की ई-नीलामी 18 तारीख से की जाएगी. पिछले दिनों 7665 शराब की दुकानों के लिए ई-नीलामी शुरू की गई थी, लेकिन इनमें करीब 721 दुकानों पर किसी ने बोली नहीं लगाई थी. जिसके बाद विभाग की ओर से फिर से कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ राजस्व अर्जित करने के लिए बोली लगाई जाएगी.
पढ़ेंः नियुक्ति : डिस्कॉम के रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट एके गुप्ता राज्य सलाहकार समिति के सदस्य बने
ऐसे में विभाग को इन दुकानों से करोड़ों रुपए के राजस्व की आमदनी की उम्मीद लगाए बैठा है. विभाग की ओर से लगाई जा रही 721 दुकानों की नीलामी पर नजर डालें तो श्रीगंगानगर 113, उदयपुर 73, अजमेर 52, भीलवाड़ा 48, हनुमानगढ़ 40, जोधपुर 33, जयपुर सिटी 20, जयपुर ग्रामीण 07, चितौडगढ़ 30, कोटा 08, बिकानेर 21, भरतपुर 02, अलवर 29, बाडमेर 06, बूंदी 13, बासवांड़ा 25, चूरू 11, डूंगरपुर 21, दौसा 1, जैसलमेर 8, जालोर 08, झुंझुनू 12, करौली 1, नागौर 29, पाली 15, प्रतापगढ़ 6, राजसमंद 22, सीकर 24, सिरोही 13, सवाई माधोपुर 2, टोंक 7.
निलामी प्रक्रिया में शेष रही सभी 721 दुकानों पर बोली लगे. इसको लेकर विभाग ने अपनी तैयारियों को पुख्ता किया है. निलामी में शराब कारोबारी रूचि दिखाए इसके लिए विभाग ने बोली दाताओं को कई छूट भी दी है. अब विभाग अपने राजस्व लक्ष्य तक पहुंचने के लिए शेष बची दूकानों की निलामी कर रहा है.
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय स्थापित करेगा सेंटर फॉर एक्सीलेंस
राज्य सरकार ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय को गुड़ा गांव में सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए 24 बीघा जमीन की स्वीकृति प्रदान कर दी है. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह पिछले 6 महीने से इस सेंटर की स्थापना के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने शासन और प्रशासन को कई बार पत्र लिखे एवं व्यक्तिगत मुलाकात करके जमीन आवंटित करने का आग्रह किया था.
कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि यह सेंटर फॉर एक्सीलेंस श्रीनाथ पीठ के नाम से स्थापित होगा. जिसे विश्वविद्यालय के द्वितीय कैम्पस के रूप में विकसित किया जाएगा जहां नवाचारों से युक्त विभिन्न पाठ्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा.
नगर निगम गैराज समिति की आयोजित हुई बैठक, लिए गए महत्तवपूर्ण फैसले
नगर निगम गैराज समिति की महत्वपूर्ण बैठक समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी भी मौजूद रहे. नगर निगम गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि बुधवार को नगर निगम गैराज समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श कर निगम हित में निर्णय लिए गए.
सब डीलर से खरीद सकेंगे स्पेयर पार्ट्सः
नगर निगम गैराज समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी द्वारा उपस्थित सदस्यों का ध्यानाकर्षण किया कि कई बार वाहन मरम्मत में कंपनी के पास पार्ट्स मिलने के कारण नगर निगम के वाहन कई दिनों तक अनुपयोगी पड़े रहते हैं जिससे शहर की सफाई व्यवस्था में व्यवधान होता है. इस पर उपमहापौर पारस सिंघवी ने निगम लेखाधिकारी से चर्चा कर कंपनी की ओर से अधिकृत सब डीलर से स्पेयर पार्ट्स क्रय करने का प्रस्ताव लिया गया.
गुलाब बाग में ट्रेन चलाने को लेकर हुई चर्चाः
गुलाब बाग में ट्रेन चलाने को लेकर गैराज समिति की बैठक में विस्तृत चर्चा की गई. समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि शहर के प्रमुख पर्यावरणविद और गणमान्य लोगों के साथ बनाने वाले ट्रैक का निरीक्षण कर स्थान तय किया जा चुका है, लेकिन ट्रेन चलाने वाले को कई बार कहने के बावजूद भी अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया है.
उप महापौर पारस सिंघवी ने स्पष्ट रूप से कहा कि निगम में किसी भी प्रकार से कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जल्द ही ट्रेन चलाने वाली कंपनी को नोटिस दिया जाए एवं यदि उसकी ओर से कोई तय समय सीमा में सकारात्मक जवाब पेश नहीं किया जाता है तो अन्य कंपनी से इस कार्य को करवाया जाए.