ETV Bharat / city

Udaipur Murder Case: मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद के घर पहुंची ईटीवी भारत की टीम, घटना के बाद से गायब है परिवार...पड़ोसी बोले- फांसी हो

उदयपुर हत्याकांड को लेकर लोगों में काफी रोष है. ऐसे में शनिवार को ईटीवी भारत की टीम (etv bharat team on gaus mohammed home) मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद के घर पहुंची. इस दौरान घर में तो घटना के बाद से ही ताला लगा था. टीम ने पड़ोसियों से बातचीत की और परिवार व पड़ोसियों से बातचीत की.

kanhaiyalal murder accuse Gos Mohammed home
गौस मोहम्मद के घर ईटीवी भारत
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 9:43 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 9:48 PM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को दिनदहाड़े कन्हैयालाल की उनकी दुकान में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदात के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद के घर (etv bharat team on gaus mohammed home) ईटीवी भारत की टीम पहुंची. आरोपी का घर शहर खांजीपीर इलाके के रजा नगर कॉलोनी में है. पिछले 35 सालों से उसका परिवार इसी कॉलोनी में रह रहा है. गौस मोहम्मद अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था. क्षेत्र में मौजूद एक स्कूल में ही गौस मोहम्मद की पढ़ाई भी हुई थी. हालांकि बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही पूरा परिवार घर पर नहीं है.

पड़ोसी अकबर खान ने बताया कि गौस और उसके परिवार का व्यवहार पूरे मोहल्ले में अच्छा था. गौस 5 वक्ता का नमाजी था. उन्होंने बताया कि गौस सहारा इंडिया कंपनी में पहले काम किया करता था लेकिन इन दिनों अपने पिता के साथ ही घर के नीचे मौजूद दुकान पर सहयोग करता था. अकबर ने कहा कि हम इस हत्याकांड के बाद से हैरत में हैं कि वह इस तरह की वारदात को कैसे अंजाम दे सकता है. मंगलवार को घटना के दिन उसका परिवार घर पर ही मौजूद था. घटना के बाद पूरे परिवार को इसकी सूचना मिली. इस वारदात के बाद से हमें बहुत बुरा लग रहा है. ऐसे कातिल को तो न्यायालय फांसी की सजा दे.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को दिनदहाड़े कन्हैयालाल की उनकी दुकान में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदात के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद के घर (etv bharat team on gaus mohammed home) ईटीवी भारत की टीम पहुंची. आरोपी का घर शहर खांजीपीर इलाके के रजा नगर कॉलोनी में है. पिछले 35 सालों से उसका परिवार इसी कॉलोनी में रह रहा है. गौस मोहम्मद अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था. क्षेत्र में मौजूद एक स्कूल में ही गौस मोहम्मद की पढ़ाई भी हुई थी. हालांकि बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही पूरा परिवार घर पर नहीं है.

पड़ोसी अकबर खान ने बताया कि गौस और उसके परिवार का व्यवहार पूरे मोहल्ले में अच्छा था. गौस 5 वक्ता का नमाजी था. उन्होंने बताया कि गौस सहारा इंडिया कंपनी में पहले काम किया करता था लेकिन इन दिनों अपने पिता के साथ ही घर के नीचे मौजूद दुकान पर सहयोग करता था. अकबर ने कहा कि हम इस हत्याकांड के बाद से हैरत में हैं कि वह इस तरह की वारदात को कैसे अंजाम दे सकता है. मंगलवार को घटना के दिन उसका परिवार घर पर ही मौजूद था. घटना के बाद पूरे परिवार को इसकी सूचना मिली. इस वारदात के बाद से हमें बहुत बुरा लग रहा है. ऐसे कातिल को तो न्यायालय फांसी की सजा दे.

पढ़ें. Udaipur Murder Case: एनआईए कोर्ट के बाहर आरोपियों को वकीलों ने पीटा, कपड़े फाड़े...फांसी देने की मांग की

Last Updated : Jul 2, 2022, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.