उदयपुर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार को उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सरकार गिराने के बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत के बयान से उनकी हताशा दर्शाती है, क्योंकि कल ऐसा कोई अवसर नहीं था.
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि शनिवार को सीएम गहलोत शिवगंज में कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे और इस दौरान उनको कांग्रेस पार्टी के बारे में बोलना था. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत क्या बोलने लगे मुझे समझ में नहीं आया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी के अंदर अंर्तकलह थी, इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सरकार गिरने का बयान दिया था.
सरकार में सत्ता के दो केंद्र...
पिछले दिनों जब सचिन पायलट नाराज होकर दिल्ली चले गए थे, तब इन्होंने कई विधायकों को मंत्री और चेयरमैन बनाने के आदेश दिए. लेकिन अब आश्वासन पूरे नहीं हो रहे हैं, इसलिए हताशा और निराशा नजर आ रही है. मेघवाल ने कहा कि सीएम गहलोत जो आरोप लगा रहे हैं, वह सभी अनायास सही नहीं है.
पढ़ें- बीजेपी नेता कालू लाल गुर्जर ने किसान आंदोलन को बताया कांग्रेस और विपक्षी दलों की साजिश
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अंर्तकलह है और वे आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे हुए नेताओं पर इस प्रकार आरोप लगाना, गृहमंत्री का नाम लेना और पेट्रोलियम मंत्री का जिक्र करना गलत है. उनके खुद के विधायकों में और सचिन पायलट में असंतोष था, इसलिए वे दिल्ली गए. उन्होंने कहा कि वे खुद के घर को संभाल नहीं पा रहे और दूसरे पर दोष दे रहे हैं.
सरदार पटेल को लेकर कही ये बात...
अर्जुन राम मेघवाल ने सीएम गहलोत की ओर से सरदार पटेल को लेकर दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल को भुलाने का प्रयास किया. सरदार पटेल को भारत रत्न भी पहले मिलना चाहिए था, लेकिन उनको भारत रत्न राजीव गांधी के बाद दिया गया. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश का एकीकरण किया. उन्होंने देश की एकता के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सिर्फ नेहरू और गांधी के परिवार को ही महत्व दिया जाता है, इसलिए उन्होंने सरदार पटेल को कम महत्व दिया.
सीएम गहलोत ने भाजपा पर लगाया था आरोप...
दरअसल, सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि राजनीतिक उठापटक के समय कांग्रेस के विधायकों की अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और सैयद जाफर इस्लाम से 1 घंटे की मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि वे विधायक अब कहते हैं कि हमें शर्म आ रही थी कि कहां सरदार पटेल गृहमंत्री थे और कहां अमित शाह गृह मंत्री के तौर पर बैठे हैं. मुलाकात के दौरान वे हमें मिठाईयां खिला रहे थे, नमकीन खिला रहे थे और हमारा हौसला बढ़ाने के लिए यह माहौल बना रहे थे.
अमित शाह ने हमारे विधायकों को कहा कि राजस्थान में सरकार गिराना मेरा प्रेस्टीज प्वाइंट है. मैंने 5 सरकार पहले गिरा दी और यह छठी सरकार होगी और इसे मैं गिरा कर रहूंगा. इस तरीके के माहौल में यह पूरा खेल खेला गया. सीएम अशोक गहलोत के इस बयान के बाद से ही दोनों पार्टी की ओर से बयानबाजी का दौर लगातार जारी है.