उदयपुर. राजस्थान की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. साथ ही सरकार को गिराने और बचाने की कोशिशें की जा रही हैं. इसी बीच अब इस पूरी स्थिति को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा ने उदयपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत की और इन सभी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के लिए बीजेपी जिम्मेदार है. रघुवीर मीणा ने कहा कि केंद्र की सरकार प्रदेश की जनता की ओर से चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, लेकिन राजस्थान में ऐसा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही राजस्थान विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के माध्यम से कांग्रेस पार्टी अपना बहुमत साबित करेगी.
पढ़ें- यदि 'वे' ऐसा पहले ही कह देते तो किसी तरह का झगड़ा नहीं होता : खाचरियावास
'यह बीजेपी की दोहरी नीति'
वहीं, बहुजन समाजवादी पार्टी विधायकों की सदस्यता को लेकर रघुवीर मीणा ने कहा कि यह बीजेपी की दोहरी नीति है. अगर वह बंगाल के सांसदों को अपनी पार्टी में मर्ज करती है तो वह सही है, लेकिन अगर ऐसा राजस्थान में कांग्रेस करती है तो वह गलत. उन्होंने कहा कि बीजेपी की दोहरी नीति जग जाहिर है, जो सरासर गलत है.
'सीएम गहलोत के नेतृत्व में 5 साल चलेगी सरकार'
कांग्रेस के बागी विधायकों की ओर से प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की बात को लेकर रघुवीर मीणा ने कहा कि राजस्थान की सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही अगले 5 साल चलेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गहलोत के अलावा मुख्यमंत्री पद का कोई और सशक्त चेहरा नहीं है.
'आलाकमान से माफी मांग लेते हैं, तो उनका स्वागत है'
इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत पार्टी के बागी विधायकों की पार्टी में वापसी को लेकर भी रघुवीर मीणा ने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट और कांग्रेस से बागी विधायक पार्टी आलाकमान से माफी मांग लेते हैं तो उन्हें फिर से पार्टी में स्वीकार किया जाएगा और उनका स्वागत होगा.