उदयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान की हलचल अब उदयपुर पहुंच चुकी है. प्रदेश भाजपा में विधानसभा सत्र की तारीखों के बाद अब भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है.
बता दें कि आलाकमान के आदेश के बाद उदयपुर के 5 भाजपा विधायकों को गुजरात के गांधीनगर के एक निजी रिसोर्ट में शिफ्ट कर दिया गया है. इन सभी विधायकों की मॉनिटरिंग उदयपुर के मावली विधायक धर्म नारायण जोशी कर रहे हैं. जोशी के नेतृत्व में इन सभी विधायकों को गुप्त रूप से गांधीनगर ले जाया गया है, जहां पर उदयपुर, सिरोही और पाली जिले के पूर्व विधायक शामिल हैं.
पढ़ें- हां गुजरात गए हैं हमारे विधायक क्योंकि सरकार के ठेकेदार हो गए हैं एक्टिव : सतीश पूनिया
बताया जा रहा है कि मेवाड़ और मारवाड़ के कुल 12 विधायक बीती रात से गुजरात के गांधीनगर के एक निजी रिसोर्ट में ठहरे हुए हैं. इनमें उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा, गोगुंदा विधायक प्रताप गमेती झाड़ोल और विधायक बाबू लाल खराड़ी शामिल है.
पढ़ें- अब BJP में भी विधायकों की बाड़ेबंदी, सोमनाथ जाने की सूचना
बता दें कि उदयपुर जिले में भाजपा के 6 विधायक हैं, जिनमें से एक गुलाब चंद कटारिया जो राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं वह जयपुर में हैं. ऐसे में 5 विधायकों की बीजेपी की ओर से विधानसभा सत्र से पहले बाड़ेबंदी कर दी गई है. इन्हें गुजरात से देव दर्शन के लिए ले जाया जाएगा और इसके बाद में इन्हें जयपुर ले जाने का कार्यक्रम है.