उदयपुर. डबोक हवाई अड्डे पर मंगलवार के दिन भारतीय वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर चिनूक की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि चिनूक अभ्यास कर रहा था. इसी दौरान उसमें फ्यूल की कमी आ गई. जिसके चलते उसने उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
कुछ ही देर बाद फ्यूल भरवा कर एक बार फिर उड़ान भर दी. बता दें कि चिनूक वही भारतीय लड़ाकू हेलीकॉप्टर है, जिसने एयर स्ट्राइक में भारतीय सैनिकों की मदद की थी और रात में भी उड़ान भरने में कामयाब रहा था.
पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जीत, बानसूर में बटी मिठाई
बता दें कि चिनूक को भारतीय सेना ने मार्च 2019 में अपने बेड़े में शामिल किया था. जिसके बाद से भारतीय वायु सेना का हवाई बेड़ा और अधिक मजबूत हुआ था. चिनूक हर परिस्थिति में उड़ने में जहां कामयाब रहता है, इसके साथ ही इसमें भारी गोला बारूद और हथियारों को अपने साथ रखने की भी इसकी क्षमता इसे सबसे अलग बनाती है.
पढ़ेंः कोरोना के चलते एक भी भारतीय को एयरलिफ्ट कर नहीं लाया गया अलवर, स्टाफ को वापस भेजा
चिनूक को भारतीय सेना में पुलवामा हमले के बाद शामिल किया गया था. अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को मारने के ऑपरेशन में चिनूक का ही उपयोग किया था.