उदयपुर. जिले में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय विधायक किरण माहेश्वरी के आवास पहुंच कर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिवार जनों से मुलाकात करते हुए धैर्य बंधाया. इस दौरान सीपी जोशी ने किरण माहेश्वरी के पति से बातचीत करते हुए जानकारी ली. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस राजसमंद जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर भी मौजूद रहे. वहीं, उदयपुर के कई कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भी साथ रहे.
कुछ देर रुकने के बाद डॉ. सीपी जोशी सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए. जानकारी के अनुसार डॉ. सीपी जोशी रात को सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे. इसी के साथ आगामी 14 दिसंबर तक उदयपुर और राजसमंद के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
पढ़ें- उदयपुर फिर बनेगा शाही शादी का गवाह...तेलगू एक्ट्रेस निहारिका चैतन्य संग बंधेंगी बंधन में
मतदाता सूची की पुने निरीक्षण अभियान में लापरवाही पर बीएलओ निलंबित...
विधानसभा मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुन: निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष शिविरों में लापरवाही एक बीएलओ को भारी पड़ गई. निर्देशों के बावजूद अभियान के तहत मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचने पर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशों पर एक बीएलओ को निलंबित कर दिया गया. इस संबंध में गोगुंदा एसडीओ नीलम ने बीएलओ भट्ट निलंबन आदेश जारी किया है और निलंबित बीएलओ को मुख्यालय गोगुंदा एसडीओ कार्यालय किया है.