उदयपुर. देशभर में बढ़ती हुई महिला हिंसा और बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ उदयपुर के दिव्यांग जनों ने अपनी आवाज को बुलंद करने की कोशिश की है. अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिवस के मौके पर उदयपुर के निशक्त जनों ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम जिला कलेक्टर आनंदी को ज्ञापन सौंपा.
इस ज्ञापन में निशक्त जनों ने हैदराबाद समेत देश के अन्य राज्यों में हुई महिला हिंसा और बलात्कार की घटनाओं के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. निशक्त जनों का कहना है कि देश में महिलाओं के साथ लगातार हिंसा और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में देश में सख्त से सख्त कानून बनाने की जरूरत आ गई है.
पढ़ें-जयपुर में नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह, विजेता टीम को किया गया सम्मानित
इस दौरान उदयपुर की जिला कलेक्टर ने निशक्त जनों से ज्ञापन लिया और इनकी आवाज को जल्द से जल्द राष्ट्रपति तक पहुंचाने का वादा भी किया है. ऐसे में निशक्त जनों को उम्मीद है कि महिलाओं के साथ जघन्य अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ अब एक सख्त कानून बनेगा.