उदयपुर. राजस्थान पुलिस के महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव गुरुवार को उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान यादव ने उदयपुर शहर का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मचारियों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम भी जानी. इस दौरान यादव के साथ उदयपुर रेंज के आईजी विनीता ठाकुर और उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई भी मौजूद रहे.
राजस्थान पुलिस के जवान इन दिनों कोरोना संक्रमण के खिलाफ पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. इन्हीं जवानों की कुशलक्षेम जानने के लिए राजस्थान पुलिस के महानिदेशक भी लगातार पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव उदयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान भूपेंद्र सिंह ने शहर का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मचारियों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम भी जानी.
इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए यादव ने उदयपुर की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि उदयपुर पुलिस ने काफी बेहतर व्यवस्थाएं कर रखी है और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी यह इसी तरह जारी रहेंगी. पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उदयपुर पुलिस और जिला प्रशासन में काफी बेहतर सामंजस्य है, जो आगे भी जारी रहेगा इस दौरान यादव ने उदयपुर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण भी किया.
यह भी पढ़ें- केंद्र कहेगा तो राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों को भी भेजने का करेगी इंतजाम: राजस्थान सरकार
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार राजस्थान पुलिस के मुखिया प्रदेश भर का दौरा कर पुलिस कर्मचारियों की हौसला अफजाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को वह उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कॉन्स्टेबल से लेकर आईजी तक कार्यरत पुलिस कर्मचारियों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की.