ETV Bharat / city

उदयपुर में लहूलुहान हालत में मिला बुजुर्ग महिला का शव, हत्या की आशंका - Udaipur Crime News

उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला का शव लहूलुहान हालत (Dead body of elderly woman found in Udaipur) में मिला. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Udaipur Crime News
Udaipur Crime News
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 12:58 PM IST

उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला का शव लहूलुहान हालत (Dead body of elderly woman found in Udaipur) में मिला. ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि मजावद गांव के स्कूल के समीप रहने वाली बगु बाई पत्नी भंवरलाल सुथार उम्र 75 वर्ष घर पर अकेली रहती थी. शाम को ग्रामीणों ने सूचना दी कि वृद्ध महिला के घर का दरवाजा बंद था. दिन भर से महिला नजर नहीं आने पर ग्रामीणों ने दरवाजे से अंदर देखा तो वृद्ध महिला का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें- अस्पताल में घुसकर दो स्टूडेंट पर किया ब्लेड से हमला, दोनों घायल...मामला दर्ज

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया. पुलिस ने बताया कि महिला के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, महिला के पहने जेवर भी गायब हैं. साथ ही अलमारी के ताले भी टूटे हुए हैं.

मृतक महिला का एक बेटा बाबूलाल अहमदाबाद में रहता है. वह मां को फोन लगा रहा था, लेकिन महिला द्वारा फोन नहीं उठाने पर उसे चिंता हुई. इसके बाद उसने पड़ोस की रहने वाली अपने परिचित को घर भेजा तो घर बाहर से बंद था. जिसके बाद घर में झांक कर देखा तो महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बुजुर्ग महिला का शव लहूलुहान हालत (Dead body of elderly woman found in Udaipur) में मिला. ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि मजावद गांव के स्कूल के समीप रहने वाली बगु बाई पत्नी भंवरलाल सुथार उम्र 75 वर्ष घर पर अकेली रहती थी. शाम को ग्रामीणों ने सूचना दी कि वृद्ध महिला के घर का दरवाजा बंद था. दिन भर से महिला नजर नहीं आने पर ग्रामीणों ने दरवाजे से अंदर देखा तो वृद्ध महिला का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें- अस्पताल में घुसकर दो स्टूडेंट पर किया ब्लेड से हमला, दोनों घायल...मामला दर्ज

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया. पुलिस ने बताया कि महिला के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, महिला के पहने जेवर भी गायब हैं. साथ ही अलमारी के ताले भी टूटे हुए हैं.

मृतक महिला का एक बेटा बाबूलाल अहमदाबाद में रहता है. वह मां को फोन लगा रहा था, लेकिन महिला द्वारा फोन नहीं उठाने पर उसे चिंता हुई. इसके बाद उसने पड़ोस की रहने वाली अपने परिचित को घर भेजा तो घर बाहर से बंद था. जिसके बाद घर में झांक कर देखा तो महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.