ETV Bharat / city

उदयपुर: पत्नी की हत्या कर फरार पति का पेड़ के फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - जोधपुर में पति ने की पत्नी की हत्या

जोधपुर में पति ने पत्नी के सिर पर लाठी से वार कर शनिवार को उसकी हत्या कर फरार हो गया था. जिसके बाद सोमवार को पति का शव जंगल के पेड़ से लटका मिला. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच में की जा रही है.

udaipur news, rajasthan news, उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
पत्नी की हत्या कर फरार पति का पेड़ के फंदे से लटका मिला शव
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 7:14 PM IST

उदयपुर. जिले में पति ने पत्नी के सिर पर लाठी से वार कर शनिवार को हत्या कर फरार हो गया था, लेकिन सोमवार को पति का शव जंगल पेड़ से लटका मिला. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरणमगरी थाना क्षेत्र में पति और पत्नी के बीच हुए झगड़े के बीच पति ने पत्नी के सिर पर वार कर शनिवार को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, रविवार को खुद भी जंगल में जाकर फांसी लगा ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि रमेश आक्रोशित होकर पत्नी पर हमला बोल दिया. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद से ही आरोपी घर से फरार था. वहीं, पुलिस की टीम लगातार जांच कर रही थी.

पढ़ें: जालोर के सायला में जोधपुर और पाली एसीबी की संयुक्त कार्रवाई, 45 हजार की रिश्वत के साथ एएसआई गिरफ्तार

इसके अलावा गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटकी होने की सूचना मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा गया. जिसके बाद शव को महाराणा भोपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

बाल बाल बचे जान...

उदयपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा होने से रह गया चल चलती कार में अचानक आग लग गई. आग में बैठे पांच लोग कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि पूरी आग ने कार को अपने आगोश में ले लिया. बताया जा रहा है कि पर्यटक गुजरात से उदयपुर घूमने के लिए आए थे. लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से या अन्य किसी कारण से आग लग गई. फिलहाल पांचों पर्यटक सुरक्षित हैं.

उदयपुर. जिले में पति ने पत्नी के सिर पर लाठी से वार कर शनिवार को हत्या कर फरार हो गया था, लेकिन सोमवार को पति का शव जंगल पेड़ से लटका मिला. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरणमगरी थाना क्षेत्र में पति और पत्नी के बीच हुए झगड़े के बीच पति ने पत्नी के सिर पर वार कर शनिवार को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, रविवार को खुद भी जंगल में जाकर फांसी लगा ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि रमेश आक्रोशित होकर पत्नी पर हमला बोल दिया. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना के बाद से ही आरोपी घर से फरार था. वहीं, पुलिस की टीम लगातार जांच कर रही थी.

पढ़ें: जालोर के सायला में जोधपुर और पाली एसीबी की संयुक्त कार्रवाई, 45 हजार की रिश्वत के साथ एएसआई गिरफ्तार

इसके अलावा गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटकी होने की सूचना मिली. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा गया. जिसके बाद शव को महाराणा भोपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

बाल बाल बचे जान...

उदयपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा होने से रह गया चल चलती कार में अचानक आग लग गई. आग में बैठे पांच लोग कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि पूरी आग ने कार को अपने आगोश में ले लिया. बताया जा रहा है कि पर्यटक गुजरात से उदयपुर घूमने के लिए आए थे. लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से या अन्य किसी कारण से आग लग गई. फिलहाल पांचों पर्यटक सुरक्षित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.