उदयपुर. जिले के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उस वक्त हंगामा हो गया. जब एक व्यक्ति ने वार्ड में तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इलाज करा रहे सीआरपीएफ के जवान ने अचानक वार्ड में तोड़फोड़ और हंगामा मचा दिया. एकाएक घटित हुई इस पूरी घटना से जहां वार्ड में अफरा तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में अस्पताल के कर्मचारी वार्ड पहुंचे और जवान को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन जवान द्वारा काफी उत्पात मचाया गया.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व से चिकित्सालय में नीमच निवासी सुरेश का न्यूरो वार्ड में इलाज चल रहा था. मंगलवार को अचानक मानसिक संतुलन बिगड़ गया और हॉस्पिटल में हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों के साथ बदसलूकी की, यही नहीं हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर दी. पूरे मामले को बढ़ता देख सूचना पर न्यूरो बोर्ड के प्रभारी वह मनोरोग चिकित्सक वार्ड में आए और सुरक्षा जवानों की मदद से जवान को पकड़ा. बाद में उसका इलाज चिकित्सकों द्वारा शुरू किया गया.
पढ़ें- कर्फ्यू इफेक्ट: होटल बंद कर अचानक सब्जियां बेचने लगे कर्मचारी, देखें तस्वीरें!
एकाएक घटित हुई इस पूरे घटनाक्रम से वार्ड में मौजूद हर व्यक्ति अचंभित रह गया. फिलहाल मानसिक रोगी होने की वजह से किसी ने कोई पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.