उदयपुर. क्रिकेटर शिखर धवन भी इन दिनों लेक सिटी उदयपुर में छुट्टियां बिता रहे हैं. वे पिछोला झील के बीच बने जग मंदिर में राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ उठाने पहुंचे. झील की खूबसूरती निहारने के लिए धवन ने बोटिंग भी की. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें शिखर पिछोला झील के बीच बने जग मंदिर में आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' के गाने 'पहला नशा' पर नाचते-कूदते नजर आ रहे हैं.
धवन लेक सिटी उदयपुर के कई स्थानों पर जाकर यहां की खूबसूरती को निहार रहे हैं. शिखर धवन इससे पहले सिटी पैलेस और पैलेस म्यूजियम को भी देखा. इससे पहले क्रिकेटर शिखर धवन कुंभलगढ़ पहुंचे थे, जहां उन्होंने खूब मस्ती की. इस दौरान धवन ने एक होटल को ही बुक कर लिया था, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली थी.
बता दें, क्रिकेटर शिखर धवन हाल ही में श्रीलंका दौरे से भारत लौटे हैं और छुट्टियां बिताने के लिए उदयपुर पहुंचे हैं. धवन ने मेवाड़ में अपनी यात्रा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें उन्होंने भारत लौटने की खुशी का इजहार भी किया. सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए शिखर धवन ने घर लौटने की अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि घर लौटने पर मेरा रिएक्शन देखिए. शिखर धवन हाल ही में श्रीलंका और भारत के बीच हुए T-20 सीरीज में कप्तान थे. लेकिन श्रीलंका ने भारत को यह सीरीज 2-1 से हरा दिया था.