उदयपुर. शहर के मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में कोविड केयर सेंटर बनाया जायेगा. कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मंगलवार को मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय का दौरा कर कोविड केयर सेंटर खोलने की संभावनाओं पर चर्चा की. कलेक्टर ने हर वार्ड में जाकर व्यवस्था देखी और निर्देश दिये. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. महेश दीक्षित ने कलेक्टर देवड़ा को महाविद्यालय व कक्षों का अवलोकन कराया. इस मौके पर अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर, आरएनटी कॉलेज प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल व अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद थे.
पढ़ें: उदयपुर: एयरफोर्स ने एअरलिफ्ट कर टैंकर को भेजा जामनगर, ऑक्सीजन भरकर सड़क मार्ग से आएगा
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर ने बताया कि कोविड संक्रमितों के गुणवत्तापूर्ण उपचार के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह समर्पित है. इसी कड़ी में मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय भवन का प्रशासन द्वारा अधिग्रहण किया जा चुका है और इसमें कोविड केयर सेंटर खोलने की तैयारी है. यहां कोरोना संक्रमित ऐसे मरीजों को रखा जाएगा. जिनको मेडिकल ऑक्सीजन, वेंटिलेंटर या अन्य किसी लाइफ सपोर्ट सिस्टम की आवश्यकता नहीं है.
106 लोगों ने लिया चिकित्सकीय हेल्पलाइन परामर्श सेवा का लाभ
आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार उदयपुर जिला मुख्यालय पर कोविड से बचाव आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी चिकित्साधिकारियों द्वारा चिकित्सकीय हेल्पलाइन परामर्श सेवाएं दी जा रही हैं. इसके तहत मंगलवार को कुल 106 लोगों ने इन सेवाओं का लाभ लिया. आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. राजीव भट्ट ने बताया कि आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी चिकित्सा पद्धतियों में विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों दी जा रही इन सेवाओं के तहत आयुर्वेद चिकित्सकों से 56 लोग, होम्योपैथी चिकित्सकों से 32 एवं यूनानी चिकित्सकों से 18 लोगों ने उचित परामर्श के साथ स्वास्थ्य लाभ लिया.