उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अब झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना जांच के दायरे को भी बढ़ा दिया गया है. शहर में रैंडम सैंपलिंग के साथ ही अब जेल में कैदियों की भी सैंपलिंग की जा रही है. ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. इसके साथ ही उदयपुर में अब 14 पीएचसी में जाकर भी लोग अपनी जांच करवा सकेंगे.
पढ़ें: CM गहलोत के आरोप पर कटारिया का जवाब, कहा- सरकार आपकी और प्रशासन भी आपका, फिर इन बातों का क्या औचित्य
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि पीएचसी में डॉक्टर की ओर से अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसे नगर निगम भेजा जाएगा. जहां पर उसकी निशुल्क कोरोना वायरस जांच होगी. जानकारी के अनुसार उदयपुर में अब तक 20744 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. जिनमें से 590 कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं. वहीं इनमें से 535 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
उदयपुर में बारिश से झीलों में शुरू हुई पानी की आवक
वहीं उदयपुर में प्री मानसून ने शहरवासियों को जहां गर्मी से राहत दी है, तो वहीं शहर की खाली होती झीलों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है. बुधवार को शहर समेत आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिसके बाद जहां तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है.