उदयपुर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना के संक्रमण से बचाव की दृष्टि से जिले में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन का लाभ अधिकाधिक लोगों को दिलाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को बल देने के लिए इन दिनों जिला प्रशासन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसी श्रृंखला में मंगलवार को सूचना केन्द्र में कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया. शहर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर और कलाकार महेश शर्मा द्वारा डिज़ाइन किए गए इस पोस्टर का आज जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी विपुल शर्मा, सहायक लेखाधिकारी दिनकर खमेसरा ने किया.पूरी तरह सुरक्षित है कोरोना वेक्सीन
इस मौके पर प्रो. शर्मा ने बताया कि पोस्टर में शहर के 88 वर्षीय डॉ. बीएम शर्मा द्वारा लगवाए गए टीके के फोटोग्राफ्स में डॉ.शर्मा द्वारा उनके 40 वर्षों से मधुमेह तथा 20 वर्षों से हृदय रोग से मुकाबला करने के बावजूद कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवाने की जानकारी दी गई है तथा बताया गया है कि कोरोना वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है और हर व्यक्ति बिना किसी संकोच के टीकाकरण करवाते हुए इस रोग से लड़ने के सरकार के प्रयासों में सहयोग दें.
यह भी पढ़ें: हवा में गूंजी किलकारी, बेंगलुरु से जयपुर आ रही फ्लाइट में हुआ महिला का प्रसव
88 वर्षीय शर्मा ने दिखाई जागरूकता
कोरोना से बचाव व सुरक्षा को लेकर हर वर्ग जागरूकता के साथ टीकाकरण में अपनी सहभागिता निभा रहा हैं. इसी क्रम में उदयपुर शहर के सुभाष नगर निवासी डॉ. प्रोफेसर बी. एम. शर्मा ने स्वयं आगे आकर कोरोना का टीका लगवाया है, दूसरे दिन थोड़ी थकान के अलावा उन्हें कोई शिकायत नहीं थी. तीसरे दिन से वो पूर्व की भांति ही अपने रूटीन कार्यों में व्यस्त है. टीका लगवाकर डॉ शर्मा ने कहा कि स्वस्थ हूं मै, कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति - वर्ग टीका अवश्य लगवाएं.
डॉ. शर्मा ने बताया कि टीकाकरण आधुनिक चिकित्सा प्रणाली की सबसे सफलतम लागत प्रभावी उपलब्धि है. हर वर्ष टीका करण के कारण 20 से 30 लाख लोगों को मौत के मुंह में जाने से रोका जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना ही कि टीकाकरण का दायरा बढ़ाने पर 15 लाख मौतों को अतरिक्त टाला जा सकता है.कोरोना के कारण पिछले एक वर्ष से अवसाद में जी रहे लोगों में टीकाकरण एक उम्मीद ले कर आया है तथा आशा एवं विश्वास का संक्रमण कोरोना से भी तेज गति से फैल रहा है.