ETV Bharat / city

कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का समापन आज, सोनिया और राहुल गांधी के संबोधन पर सबकी निगाहें - Rajasthan hindi news

राजस्थान के उदयपुर में जारी कांग्रेस के नव संकल्प शिविर (Congress Nav sankalp shivir) के दूसरे दिन पार्टी की ओर से बनाई गई कमेटियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. नव संकल्प शिविर का समापन रविवार को होगा. शिविर के अंतिम सोनिया गांधी और राहुल गांधी के संबोधन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

Congress Nav sankalp shivir
नव संकल्प शिविर का समापन कल
author img

By

Published : May 14, 2022, 10:13 PM IST

Updated : May 15, 2022, 6:52 AM IST

उदयपुर. कांग्रेस पार्टी ने तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर (Congress Nav sankalp shivir) के दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न मुद्दों पर मंथन और चिंतन किया गया. इस दौरान अलग-अलग कमेटियों के सदस्य मीडिया के सामने नव संकल्प के दौरान उठाए जा रहे मुद्दों को रखा. रविवार को नव संकल्प शिविर के आखिरी दिन सुबह राजनीतिक मुद्दे पर बनाई गई कमेटी के नेता प्रेस वार्ता करेंगे. इसके बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक में सभी 6 प्रस्तावों के मंथन की रिपोर्ट पर मुहर लगेगी. इसके बाद दोपहर 3 बजे राहुल गांधी का संबोधन होगा. उसके बाद सोनिया गांधी के संबोधन के बाद 4:15 बजे पीसीसी चीफ के वोट ऑफ थैंक्स के साथ शिविर की समाप्ति होगी.

कांग्रेस पार्टी के इस नव संकल्प शिविर में राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चाएं भी चरम पर रही. अब सबकी निगाहें राहुल गांधी और सोनिया गांधी के संबोधन पर टिकी हुई है. क्योंकि इन दोनों ही नेताओं का संबोधन पार्टी के आगामी दिनों की दिशा और दशा तय करेगा.

पढ़ें. Nav Sankalp Shivir: 20 से 50 फीसदी आरक्षण एससी-एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के लिए रखेगी कांग्रेस, वरशिप एक्ट को लेकर खुर्शीद ने कही ये बात...

शनिवार को रात चिंतन शिविर में महत्वपूर्ण मननः कांग्रेस पार्टी के नव संकल्प चिंतन शिविर के दूसरे दिन किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के नेता मीडिया के सामने आए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी और दशा बदलने और एमएसपी को गारंटी कानून बनाने जैसे प्रस्ताव पर चर्चा हुई.

पायलट बोले हर जिम्मेदारी निभाऊंगाः कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मीडिया सेंटर के बाहर पहुंचे. जहां पत्रकारों ने उनसे नव संकल्प शिविर को लेकर चर्चा की इस दौरान पायलट ने कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है जो भी आने वाले दिनों में पार्टी जिम्मेदारी देगी मैं उसे निभाऊंगा.

पढ़ें. Nav Sankalp Shivir: पायलट बोले- युवाओं को मिलेगा मौका...एक घंटे बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने दिखाया विक्ट्री साइन

गहलोत ने की मोदी सरकार की नीतियों की आलोचनाः पायलट के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मीडिया सेंटर पहुंचे. जहां पत्रकारों से चाय पर चर्चा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संकल्प के साथ फिर से जनता के बीच में जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद कॉन्फिडेंस में नजर आए उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाते हुए कई सवाल भविष्य के गर्भ में छोड़ते हुए चले गए.

शिविर में सभी छह कमेटी के प्रमुखों की बैठक हुई जो इस चिंतन शिविर में डिस्कस के लिए बनाई गई थी. इन कमेटियों में राजनीतिक, आर्थिक, कृषि, युवा मामले, सोशल सिक्योरिटी और संगठन के मामले शामिल थे. इन सभी छह प्रमुखों ने अपनी-अपनी चर्चा में जिन बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की है. उनकी रिपोर्ट तैयार कर कल सुबह सीडब्ल्यूसी के सामने रखी जाएगी.

उदयपुर. कांग्रेस पार्टी ने तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर (Congress Nav sankalp shivir) के दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न मुद्दों पर मंथन और चिंतन किया गया. इस दौरान अलग-अलग कमेटियों के सदस्य मीडिया के सामने नव संकल्प के दौरान उठाए जा रहे मुद्दों को रखा. रविवार को नव संकल्प शिविर के आखिरी दिन सुबह राजनीतिक मुद्दे पर बनाई गई कमेटी के नेता प्रेस वार्ता करेंगे. इसके बाद सीडब्ल्यूसी की बैठक में सभी 6 प्रस्तावों के मंथन की रिपोर्ट पर मुहर लगेगी. इसके बाद दोपहर 3 बजे राहुल गांधी का संबोधन होगा. उसके बाद सोनिया गांधी के संबोधन के बाद 4:15 बजे पीसीसी चीफ के वोट ऑफ थैंक्स के साथ शिविर की समाप्ति होगी.

कांग्रेस पार्टी के इस नव संकल्प शिविर में राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चाएं भी चरम पर रही. अब सबकी निगाहें राहुल गांधी और सोनिया गांधी के संबोधन पर टिकी हुई है. क्योंकि इन दोनों ही नेताओं का संबोधन पार्टी के आगामी दिनों की दिशा और दशा तय करेगा.

पढ़ें. Nav Sankalp Shivir: 20 से 50 फीसदी आरक्षण एससी-एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के लिए रखेगी कांग्रेस, वरशिप एक्ट को लेकर खुर्शीद ने कही ये बात...

शनिवार को रात चिंतन शिविर में महत्वपूर्ण मननः कांग्रेस पार्टी के नव संकल्प चिंतन शिविर के दूसरे दिन किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के नेता मीडिया के सामने आए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी और दशा बदलने और एमएसपी को गारंटी कानून बनाने जैसे प्रस्ताव पर चर्चा हुई.

पायलट बोले हर जिम्मेदारी निभाऊंगाः कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मीडिया सेंटर के बाहर पहुंचे. जहां पत्रकारों ने उनसे नव संकल्प शिविर को लेकर चर्चा की इस दौरान पायलट ने कहा कि पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है जो भी आने वाले दिनों में पार्टी जिम्मेदारी देगी मैं उसे निभाऊंगा.

पढ़ें. Nav Sankalp Shivir: पायलट बोले- युवाओं को मिलेगा मौका...एक घंटे बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने दिखाया विक्ट्री साइन

गहलोत ने की मोदी सरकार की नीतियों की आलोचनाः पायलट के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मीडिया सेंटर पहुंचे. जहां पत्रकारों से चाय पर चर्चा करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संकल्प के साथ फिर से जनता के बीच में जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेहद कॉन्फिडेंस में नजर आए उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाते हुए कई सवाल भविष्य के गर्भ में छोड़ते हुए चले गए.

शिविर में सभी छह कमेटी के प्रमुखों की बैठक हुई जो इस चिंतन शिविर में डिस्कस के लिए बनाई गई थी. इन कमेटियों में राजनीतिक, आर्थिक, कृषि, युवा मामले, सोशल सिक्योरिटी और संगठन के मामले शामिल थे. इन सभी छह प्रमुखों ने अपनी-अपनी चर्चा में जिन बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की है. उनकी रिपोर्ट तैयार कर कल सुबह सीडब्ल्यूसी के सामने रखी जाएगी.

Last Updated : May 15, 2022, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.