ETV Bharat / city

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जल्द मिलेगा राजनीतिक नियुक्तियों का तोहफा, अप्रैल में प्रदेश सरकार करेगी घोषणा : मास्टर भंवर लाल - उदयपुर की खबर

राजस्थान कांग्रेस द्वारा विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को अब राजनीतिक नियुक्ति और संगठन में पद दिया जाएगा. यह कहना है राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का. बुधवार को उदयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए मेघवाल ने बताया कि प्रदेश स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. अप्रैल से राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू हो जाएगा.

ashok gehlot, कांग्रेसी कार्यकर्ता, मास्टर भंवर लाल मेघवाल, Master Bhanwar Lal Meghwal
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जल्द मिलेगा राजनीतिक नियुक्तियों का तोहफा
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 5:34 PM IST

उदयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस द्वारा जल्द ही कार्यकर्ताओं को तरजीह देकर उन्हें सत्ता और संगठन में काम करने का मौका दिया जाएगा. यह कहना है राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का.अपने तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अप्रैल के महीने में राजनीतिक नियुक्तियां देने की बात कही.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जल्द मिलेगा राजनीतिक नियुक्तियों का तोहफा

मेघवाल ने कहा कि उदयपुर जिले में सत्ता और संगठन दोनों में उन कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी. जिन्होंने लंबे समय तक पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है. उदयपुर संगठन के प्रभारी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की ओर से इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेज दी गई है. मार्च के महीने में मुख्यमंत्री स्तर पर इसकी एक्सरसाइज को पूरा कर अप्रैल में राजनीतिक नियुक्तियां शुरू कर दी जाएंगी.

यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव: गुजरात में दोनों सीटों पर कांग्रेस का चुनाव लड़ना तय, अब गुलाबी नगरी के भ्रमण पर निकले विधायक

बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने लगभग डेढ़ साल का वक्त बीत गया है. ऐसे में सत्ता और संगठन दोनों में जो पद रिक्त हैं. उन्हें भरने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जमीनी स्तर पर जहां काम शुरू कर दिया है. ऐसे में अब देखना होगा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का इंतजार कब खत्म होता है.

उदयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस द्वारा जल्द ही कार्यकर्ताओं को तरजीह देकर उन्हें सत्ता और संगठन में काम करने का मौका दिया जाएगा. यह कहना है राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का.अपने तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अप्रैल के महीने में राजनीतिक नियुक्तियां देने की बात कही.

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जल्द मिलेगा राजनीतिक नियुक्तियों का तोहफा

मेघवाल ने कहा कि उदयपुर जिले में सत्ता और संगठन दोनों में उन कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी. जिन्होंने लंबे समय तक पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है. उदयपुर संगठन के प्रभारी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की ओर से इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेज दी गई है. मार्च के महीने में मुख्यमंत्री स्तर पर इसकी एक्सरसाइज को पूरा कर अप्रैल में राजनीतिक नियुक्तियां शुरू कर दी जाएंगी.

यह भी पढे़ं- राज्यसभा चुनाव: गुजरात में दोनों सीटों पर कांग्रेस का चुनाव लड़ना तय, अब गुलाबी नगरी के भ्रमण पर निकले विधायक

बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने लगभग डेढ़ साल का वक्त बीत गया है. ऐसे में सत्ता और संगठन दोनों में जो पद रिक्त हैं. उन्हें भरने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा जमीनी स्तर पर जहां काम शुरू कर दिया है. ऐसे में अब देखना होगा कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का इंतजार कब खत्म होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.