उदयपुर. जिले की हिरणमगरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक कॉलेज छात्र का अपहरण कर लिया गया. सरेआम बीच रास्ते लाठी-डंडों से लैस कुछ अज्ञात बदमाश एक कॉलेज के युवक को गाड़ी में डालकर जबरन अपने साथ ले गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (College student kidnapped video viral) हो रहा है.
जानकारी के अनुसार उमड़ा इलाके स्थित एक निजी कॉलेज के बाहर कुछ छात्र खड़े हुए थे. इसी दौरान एक फोर व्हीलर कार वहां आई जिसमें से चार से पांच लोग निकले.सभी लाठी डंडों से लैस थे. बदमाशों ने युवक को गाड़ी में डाला और फिर फरार हो गए. इस दौरान वहां मौजूद अन्य छात्र-छात्राए युवक को किडनैप करते देख चिल्लाने लगे. इसके बाद कॉलेज के अन्य लोग भी बाहर निकल कर आए लेकिन तब तक युवक फरार हो चुके थे.
वहां मौजूद लोगों ने अपहरण की वारदात को मोबाइल में कैद कर लिया. घटना की सूचना मिलने के साथ ही हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शहर में नाकाबंदी कराते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई है. इस दौरान अपहरण किया गया युवक शहर के कोर्ट चौराहे पर पुलिस को मिला. सभी आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस जानकारी के अनुसार युवकों के बीच आपसी रंजिश थी. पिछले दिनों किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था. फिलहाल पुलिस ने दो टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.