उदयपुर. केंद्रीय मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार चंद्रा शुक्रवार को उदयपुर प्रवास पर आएंगे. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त शुक्रवार को दोपहर 2:45 पर वायु मार्ग से उदयपुर पहुंचेंगे. ऐसे में उनके साथ उप चुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार भी लेकसिटी पहुंचेंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त का चुनाव से संबंधित फील्ड ऑफिसर से संवाद और कुछ मतदान केंद्रों के निरीक्षण का कार्यक्रम बनाया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयुक्त 18 सितंबर को बैठक लेंगे. वही 29 सितंबर को माउंट आबू के दौरे पर रहेंगे. वह 20 सितंबर को शाम 6 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
यह भी पढ़ें. पीएम मोदी के जन्मदिन पर BJP कर रही ये खास काम.. युवा मोर्चा को इन 6 कार्यक्रमों की सौंपी जिम्मेदारी
मुख्य चुनाव आयुक्त के इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे. माउंट आबू में कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे.