उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में शनिवार को जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई (action of gst team in udaipur) को अंजाम दिया. जीएसटी चोरी के मामले में टीम ने शहर के अर्थ स्किन एंड फिटनेस सेंटर पर छापा मारा. कार्रवाई में लाखों रुपए की जीएसटी चोरी और गड़बड़ी का खुलासा सामने आया है. जानकारी के अनुसार उदयपुर के स्किल एंड फिटनेस सेंटर पर 11.80 लाख रुपए की जीएसटी चोरी सामने आई है.
इसके साथ ही सीजीएसटी की टीम ने 2 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अब सेंटर संचालक को 13.89 लाख रुपए की राशि चुकानी होगी. जानकारी के अनुसार केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्तालय की शाखा की ओर से अर्थ स्किल एंड फिटनेस सेंटर पर कार्रवाई की गई. इस कंपनी की ओर से स्किल और फिटनेस की जो सेवाएं दी जा रही थी, उसे हेल्थ केयर सर्विस मानकर उस पर जीएसटी नहीं दिया जा रहा था. विभाग ने उन्हें बताया कि उनके ओर से दी गई सर्विस जैसे हेयर ट्रांसप्लांट, वजन कम करना, अनचाहे बाल हटाना इत्यादि टैक्सेबल सर्विस (Taxable Services) में आता है. फिलहाल, जीएसटी की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.