उदयपुर. केंद्रीय हज कमेटी की सदस्य फिरोजा बानो शनिवार को अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंची. उदयपुर के सर्किट हाउस में फिरोजा बानो से मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की.इस दौरान बानो ने केंद्र सरकार द्वारा हज सफर में किए गए बदलाव की जानकारी दी.
बानो ने केंद्र सरकार द्वारा हज यात्रा के दौरान आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए उठाए जाने वाले कदम की भी जानकारी दी और कहा कि हज के मुकद्दस सफर में सबसे बड़ी समस्या भीड़ में खो जाने की होती है.
इसी समस्या के समाधान के लिए इस बार हज कमेटी द्वारा हर हाजी को दो मोबाइल सिम उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें एक सिम से वह बातचीत कर सकेगा. जबकि दूसरे से उसकी लोकेशन को ट्रेस करने के लिए होगी. ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति में उसका पता लगाया जा सके.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
बता दें कि राजस्थान समेत भारत से हर साल लाखों हज यात्री हज के पवित्र सफर पर जाते हैं और इसी सफर को सुखद बनाने के लिए हज कमेटी द्वारा लगातार बदलाव किए जा रहे हैं.