उदयपुर. मेवाड़ की वल्लभनगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अब सियासी चौसर पूरी तरह से बिछ चुकी है. ऐसे में सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार-प्रसार में जी जान से जुटे हुए नजर आ रहे हैं. सुबह से लेकर देर शाम तक उम्मीदवारों के साथ की पार्टी के वरिष्ठ नेता भी अपने पक्ष में वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं.
इस बार वल्लभनगर विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखा जा रहा है. जहां भाजपा,कांग्रेस और जनता सेना के अलावा आरएलपी भी दमखम के साथ चुनाव लड़ रही है. हालांकि भाजपा और कांग्रेस की ओर से जिन स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई थी उनके अधिकांश नेता भी हाल फिलहाल वल्लभनगर के मैदान में नहीं दिखाई दिए हैं, लेकिन चुनावी तारीख नजदीक आते ही अब बड़े नेताओं का दौरा भी संभवत इस सप्ताह हो सकता है.
यह भी पढें- जयपुर: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के सीएम गहलोत पर बिगड़े बोल, कांग्रेसियों का चढ़ा पारा
भाजपा महिला मोर्चा ने किया सम्मेलन
भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला के समर्थन में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें राजसमंद सांसद दिया कुमारी और अन्य नेता मौजूद रहे. वहीं झाला भी दिनभर जनता के बीच गांव ढाणियों में जाकर वोट भाजपा को देने की अपील कर रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत भी कांग्रेस को जिताने की अपील के साथ अधूरे वादे पूरा करने की बात कह रहीं हैं.
यह भी पढें- Weather Update: राजस्थान में मानसून की हुई विदाई, सर्दी में होने लगी तेजी
महलों की राजनीति खत्म करने की बात
साथ ही जनता सेना सुप्रीमो रणधीर सिंह भिंडर इन दोनों पार्टियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए इस बार वल्लभनगर के विकास के लिए खुद को जिताने की अपील कर रहे हैं. जबकि आरएलपी के उम्मीदवार उदय लाल डांगी हनुमान बेनीवाल के साथ सुबह से लेकर शाम तक चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं और जनता से इस बार महलों की राजनीति खत्म करने की बात कर रहे हैं.