उदयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियां धीरे-धीरे सामान्य होते जा रही हैं. इस महामारी ने जहां हर सेक्टर पर भारी नुकसान किया है. लेकिन, अब कोरोना का सितम कम होने के साथ ही हर सेक्टर फिर से खुलने लगे हैं. फिल्म इंडस्ट्री की बात की जाए तो कोविड-19 के कारण इसे भी भारी नुकसान झेलना पड़ा. लेकिन, अब फिर से नई फिल्मों का सीजन उभरता हुआ दिखाई पड़ रहा है. लेक सिटी उदयपुर में बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री कैटरीना कैफ पिछले दो-तीन दिनों से अपनी आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म ''फोन भूत'' की शूटिंग के लिए आई हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैटरीना कैफ रविवार को शहर से 37 किमी दूर रायला गांव के जंगल में शूटिंग में व्यस्त दिखाई दी और फोन भूत के लिए विभिन्न तरह के एंगल के माध्यम से अपनी शूटिंग कर रही थी. बताया जा रहा है फिल्म के सीन को ओरिजिनल हॉरर लुक देने के लिए भेड़ों के झुंड को सराठे के बीच साइकिल सवार कलाकार ग्रामीण लुक से गुजरा. इस बीच एक्ट्रेस कैटरीना कैफ असली और एक अन्य कलाकार डुप्लीकेट लुक में दिखे. बता दें कि फोन भूत की शूटिंग सिटी प्लेस के माणक चौक में भी की जा सकती है. फिल्म में अभिनेता ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी दिखाई पड़े हैं. बता दें कि फोन भूत एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन गुरमीत सिंह है. रितेश और फरहान अख्तर मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूसर कर रहे हैं.