उदयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार की खिलाफ मंगलवार को भाजपा ने हल्लाबोल कार्यक्रम शुरू किया. शहर भाजपा के देबारी, बड़गांव और भुवाणा मंडल की ओर से आयोजित हुए कार्यक्रम में सबसे पहले बीजेपी के शहर जिला अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली के नेतृत्व में साइफन चौराहे पर एकत्रित हुए. इसके बाद कार्यकर्ता वाहन रैली के रूप में बड़गांव उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार की विफलताओं को सभी के बीच रखा.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, जिला महामंत्री किरण जैन, गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल, देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हे सिंह देवड़ा, भुवाणा मंडल अध्यक्ष गिरीश शर्मा, बड़गांव मंडल अध्यक्ष भोपाल सिंह राणा, बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा, उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य पिंकी माण्डावत, दुधाराम डांगी, बड़गांव पंचायत के सभी नाव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं सभी मोर्चों के कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- उदयपुर: देवारी चौराहे के पास मिला अधजला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
हल्लाबोल कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने उद्बोधन में गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. सभी लोगों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जल्द ही बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी. इस दौरान विभिन्न गांवों से आई महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर अपना विरोध दर्ज कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी के वरिष्ठ नेता खुबीलाल सिंघवी ने की.