उदयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे. इस दौरान दिलावर ने डूंगरपुर हिंसा को लेकर बयान दिया है. दिलावर ने कहा है कि राजस्थान में नक्सलवाद को फैलाने में भारतीय ट्राइबल पार्टी का हाथ है और कांग्रेस उन्हें बचा रही है.
डूंगरपुर में पिछले दिनों हुए उपद्रव के मामले में अब बीजेपी के नेताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अल्प प्रवास पर उदयपुर पहुंचे विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने अब इस पूरे मामले को नक्सलवाद से जोड़ते हुए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. दिलावर ने कहा है कि इस पूरे मामले में बीटीपी के कुछ नेता नक्सलियों से ट्रेनिंग लेकर आए थे और वही नेता जनता को बरगला रहे हैं. इस तरह का उपद्रव करवा रहे हैं, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता के लालच में उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर हिंसा के बाद 4 दिन से बंद इंटरनेट सेवाएं बहाल, लोगों को मिली राहत
इस दौरान मदन दिलावर ने BTP के नेताओं की जांच कराने की भी मांग कही और कहा कि कुछ प्रशासनिक अधिकारी भी इस पूरे मामले में संदिग्ध है. ऐसे में उन्हें निष्पक्ष होकर अब इस पूरे मामले पर काम करने की जरूरत है. अगर वह लोग भी ऐसा नहीं करते उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए.
बता दें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर डूंगरपुर-उदयपुर सीमा पर 3 दिनों तक घमासान मचा था. इस दौरान करोड़ों का नुकसान भी हुआ. इस पूरे मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है और राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि इस पूरे मामले की जांच में कौन लोग दोषी पाए जाते हैं.