उदयपुर. शहर में रविवार से भाजपा महिला मोर्चा की तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की (BJP Mahila Morcha workshop in Udaipur) जाएगी. इस कार्यशाला में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह भाग लेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी.
गौतम ने कहा कि उदयपुर में रविवार से तीन दिवसीय कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश कार्यसमिति, कार्यशाला और प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में भाग लेंगे. इस दौरान गौतम ने प्रदेश की गहलोत सरकार को अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अपराध का ग्राफ तेज गति से बढ़ता जा रहा है. लेकिन राज्य की गहलोत सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. ऐसे में भारतीय जनता महिला मोर्चा के कार्यकर्ता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम (BJP targets Gehlot government) करेंगी. इस बार राज्य की जनता गहलोत सरकार की रवानगी करने वाली है. इस दौरान दुष्यंत गौतम ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी ताबड़तोड़ हमले किए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार झूठी वाहवाही और प्रोपेगेंडा रचकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. जिसको जनता भली-भांति समझने लगी है. दिल्ली सरकार पैसा देकर अलग-अलग विज्ञापन छपवा रही है.
इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आज आम जनता मोदी सरकार के विकास के कार्यों को देख रही है. मोदी सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को राहत दे रही है. कोरोना काल में केंद्र सरकार ने आम जनता को महामारी से बचाने का काम किया. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन को लेकर जनता को जागरूक किया गया और बड़ी संख्या में वैक्सीन लोगों को लगाई गईं.