उदयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बाड़ेबंदी भी खत्म हो गई है. पिछले दिनों उदयपुर संभाग के कई विधायकों को पार्टी आलाकमान द्वारा गुजरात शिफ्ट कर दिया गया था. वहीं, अब कांग्रेस पार्टी में सचिन पायलट की वापसी ने भाजपा विधायकों को बाड़े से आजाद करवा दिया है.
बीजेपी विधायक गुजरात के गांधीनगर के एक रिसोर्ट में ठहरे थे. अब जब सचिन पायलट फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में पार्टी आलाकमान ने इन विधायकों को भी फिर से अपने विधानसभा क्षेत्र में जाने की अनुमति दे दी है. जिसके चलते सभी विधायक गुजरात से सोमवार को रवाना हो गए हैं और देर रात तक सभी विधायकों के उदयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है.
पढ़ें- राजस्थान में सियासी संकट टला, पायलट की घर वापसी पर किसने क्या कहा ?
बता दें कि इन सभी विधायकों में उदयपुर जिले के 5 विधायक शामिल थे. जिनमें धर्म नारायण जोशी, फूल सिंह मीणा, अमृतलाल मीणा, प्रताप गमेती और बाबूलाल खराड़ी शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी में चल रहे सियासी घमासान के बाद सभी विधायक गुजरात में धार्मिक यात्रा पर जुट गए थे. इन सभी विधायकों ने गुजरात के कई मंदिरों में देव दर्शन भी किए.
वहीं, अब प्रदेश का सियासी घटनाक्रम अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. ऐसे में सभी विधायक सोमवार देर रात उदयपुर पहुंच रहे हैं. जिसके बाद 13 अगस्त को जयपुर में होने वाली पार्टी की बैठक में शामिल होंगे.