उदयपुर. जिले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों हुए भाजपा के कार्यक्रम में महाराणा प्रताप की तस्वीर को नीचे रखने का मामला सोशल मीडिया पर गरमाया रहा. कांग्रेस और जनता सेना के द्वारा इस पूरे मामले को लेकर भाजपा की निंदा की गई. अब भाजपा की ओर से सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सफाई दी गई है.
इस मामले को लेकर जहां बीजेपी के आला अधिकारी के बयान तो सामने नहीं आए, लेकिन बीजेपी राजस्थान फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर कर सफाई दी गई है. पोस्ट में लिखा गया है कि राजस्थान ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में महाराणा प्रताप शौर्य और वीरता के प्रतीक हैं. हाल ही में वल्लभनगर में हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन में जिला संगठन के आयोजन टोली ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को महाराणा प्रताप के प्रति पूर्ण आस्था सम्मान और गौरव की अनुभूति करते हुए भेंट की थी. परंतु आयोजकों की मानवीय त्रुटि के कारण यह प्रतिमा मंच पर रख दी गई. संपूर्ण जिम्मेदारी से इस मालवीय चौक के लिए खेद प्रकट करते हैं.
पढ़ें- 10 से 21 मार्च तक होगा जयपुर सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला-2021, सीएम गहलोत करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
वहीं आगे लिखा गया कि केवल हमारे दल के लिए ही नहीं, बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के लिए महाराणा प्रताप गर्व और गौरव का प्रतीक हैं. हम उनका पूर्ण सम्मान करते हुए पुनः खेद प्रकट करते हैं.
बता दें कि वल्लभनगर में पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे. इस दौरान नेताओं को दी गई प्रतीक चिन्ह के रूप में महाराणा प्रताप की तस्वीर को डेस्क की जगह जमीन पर रख दिया गया. जिसको लेकर कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं ने जमकर विरोध किया था. जिसके बाद भाजपा की सफाई सामने आई है.