उदयपुर. प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस अब अपने सीनियर नेताओं को मैदान में उतारकर वस्तुस्थिति का जायजा लेने में जुट गई है. इसी बीच भाजपा ने चारों विधानसभा सीटों के लिए पर्यवेक्षक लगाए हैं. जो इन विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति की नब्ज को टटोलने का काम करेंगे. केंद्रीय मंत्री और बड़े नेताओं को इस दौरान अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है. खास कर मेवाड़ संभाग के 3 सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी के साथ राजसमंद विधानसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ कैलाश चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सुजानगढ़ चूरू में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सहाड़ा विधानसभा सीट पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर को मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़ें- चूरू में चार साल से लंबित नेशनल हाईवे का निर्माण जल्द कराया जाए : राहुल कासवां
वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कल वल्लभनगर के दौरे पर रहेंगे. साथ ही गजेंद्र सिंह शेखावत भी राजसमंद जाकर कार्यकर्ताओं से और पदाधिकारियों से वर्तमान परिस्थितियों से जानकारी लेंगे. इस बार मेवाड़ की सियासत में इन चारों सीटों का क्या महत्वपूर्ण रोल है, इसी बात से बचा जा सकता है कि लोकसभा कार्यकाल की समाप्ति के बाद तुरंत प्रभाव से पार्टी ने इन वरिष्ठ भाजपा नेताओं को मैदान में उतारकर कार्यकर्ताओं को संकेत दिए हैं. भाजपा और कांग्रेस इस बार किसी प्रकार की रिस्क नहीं लेना चाहती है. इसलिए वर्तमान विधानसभाओं की स्थिति को देखने के लिए और गुटबाजी और प्रत्याशियों की तलाश की नब्ज को टटोलने के लिए यह नेता मैदानों में दिखाई देंगे.