ETV Bharat / city

उदयपुर: बाइक चोर को युवक ने दौड़ाकर धर दबोचा, वीडियो वायरल - bike thief

उदयपुर के भूपालपुरा थाना इलाके में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक चोर जो मॉस्टर चॉबी की सहायता से मोटरसाइकिल चोरी करने का प्रयास करता है. ऐसे में वहां से गुजर रहा एक अन्य युवक जो उसे देख लेता है और उसका पीछाकर उसे पकड़ लेता है.

वाहन चोरी की घटना  बाइक चोर  भूपालपुरा थाना इलाका  मास्टर चॉबी  चोरी की वारदात  udaipur news  rajasthan news  crime news  theft incident  master chobby  bhupalpura police station area
बाइक चोरी करते हुए युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 10:39 PM IST

उदयपुर. वाहन चोरी की घटना आम बात हो गई है, लेकिन मंगलवार को एक वाहन चोर को युवक ने रंगे हाथों धर दबोचा. यह वाहन चोर उदयपुर के भूपालपुरा थाना इलाके में मास्टर चॉबी से एक मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास कर रहा था. तभी वहां से गुजर रहे एक युवक की नजर उस पर पड़ी, जिसे देख चोर हड़बड़ा कर वहां से भागने लगा. उसके बाद युवक ने लगभग एक किलोमीटर तक चोर का पीछाकर उसे धर दबोचा. वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बाइक चोरी करते हुए युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद

मंगलवार को उदयपुर के भूपालपुरा थाना इलाके में एक वाहन चोर द्वारा दिनदहाड़े मास्टर चॉबी से एक मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास किया जा रहा था. वहीं इस दौरान वहां से गुजर रहे विशाल ऊंटवाल की निगाह जब चोर पर पड़ी, तब चोर विशाल को देख वहां से भागने लगा. वहीं इस घटना के बाद विशाल ने चोर का लगभग एक किलोमीटर तक पीछा किया और उसे मास्टर चॉबी के साथ धर दबोचा, जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने चोर की धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ेंः अलवर में बाइक चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, 7 वाहन बरामद

बता दें कि इससे पूर्व भी इस इलाके में वाहन चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में मंगलवार को एक बार फिर दिनदहाड़े चोर की इस करतूत ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए. वहीं विशाल की सजगता के चलते वाहन चोरी की घटना पर अंकुश लग सका.

मालूम हो कि विशाल ऊंटवाल वार्ड- 63 के पार्षद रेखा ऊंटवाल के पुत्र हैं, जिन्होंने लगभग एक किलोमीटर की दौड़ के बाद बाइक सवार युवक को धर दबोचा. वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

उदयपुर. वाहन चोरी की घटना आम बात हो गई है, लेकिन मंगलवार को एक वाहन चोर को युवक ने रंगे हाथों धर दबोचा. यह वाहन चोर उदयपुर के भूपालपुरा थाना इलाके में मास्टर चॉबी से एक मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास कर रहा था. तभी वहां से गुजर रहे एक युवक की नजर उस पर पड़ी, जिसे देख चोर हड़बड़ा कर वहां से भागने लगा. उसके बाद युवक ने लगभग एक किलोमीटर तक चोर का पीछाकर उसे धर दबोचा. वहीं अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बाइक चोरी करते हुए युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद

मंगलवार को उदयपुर के भूपालपुरा थाना इलाके में एक वाहन चोर द्वारा दिनदहाड़े मास्टर चॉबी से एक मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास किया जा रहा था. वहीं इस दौरान वहां से गुजर रहे विशाल ऊंटवाल की निगाह जब चोर पर पड़ी, तब चोर विशाल को देख वहां से भागने लगा. वहीं इस घटना के बाद विशाल ने चोर का लगभग एक किलोमीटर तक पीछा किया और उसे मास्टर चॉबी के साथ धर दबोचा, जिसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने चोर की धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ेंः अलवर में बाइक चोरी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, 7 वाहन बरामद

बता दें कि इससे पूर्व भी इस इलाके में वाहन चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में मंगलवार को एक बार फिर दिनदहाड़े चोर की इस करतूत ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए. वहीं विशाल की सजगता के चलते वाहन चोरी की घटना पर अंकुश लग सका.

मालूम हो कि विशाल ऊंटवाल वार्ड- 63 के पार्षद रेखा ऊंटवाल के पुत्र हैं, जिन्होंने लगभग एक किलोमीटर की दौड़ के बाद बाइक सवार युवक को धर दबोचा. वहीं अब इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.