उदयपुर. जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में हाईवे पर बाइक सवार युवक को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई वहीं, अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ेंः सलमान खान ने अपीलें खारिज होने पर जज को कहा- Thanks Sir
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया. वहीं, घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. कई व्यक्ति घायल हो गए.
बताया जा रहा है की ट्रक ने बाइक को लंबी दूरी तक घसीटा. पुलिस बाइक सवार युवकों की पहचान में जुटी हुई है. हाईवे पर लग रहे जाम को पुलिस ने खुलवाने का काम किया.