उदयपुर. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे के बाद राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी गई है. वहीं सोमवार को उदयपुर में भी बढ़ते संक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान की शुरुआत की.
इस दौरान उदयपुर के जिला परिषद सभागार में बड़ी संख्या में राजनेता और अधिकारी मौजूद रहे. जहां पर संक्रमण के खिलाफ किस तरह बचाव किए जा सकते हैं, उस पर चिंतन और मंथन किया गया. साथ ही सभी ने कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल होने की शपथ भी ली. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर में 7 नए संक्रमित मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा 641
इस दौरान उदयपुर की जिला कलेक्टर आनंदी ने एक बार फिर उदयपुर के बाद से कोरोना के खिलाफ संयम के साथ सुरक्षित रहने की अपील भी की. जिला कलेक्टर ने कहा कि उदयपुर में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ था, जिसे अब काबू कर लिया गया है. लेकिन यह संक्रमण हमारी छोटी सी लापरवाही से भयावह रूप धारण कर सकता है. ऐसे में हमें खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की जरूरत है.
बता दें कि उदयपुर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में जहां कमी आ रही है तो वहीं उदयपुर की रिकवरी रेट भी प्रदेश में टॉप 3 शहरों में शामिल है.