ETV Bharat / city

CM Gehlot On BJP: सीएम बोले- जो 76 साल में दुनिया में हमने कमाया, उसे इन्होंने तहस नहस कर दिया - CM targeted BJP and Center

उदयपुर में कांग्रेस की बाड़ेबंदी (Congress Udaipur fencing) से सीएम अशोक गहलोत जयपुर के लिए रवाना हुए तो मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने हॉर्स ट्रेडिंग, राज्यसभा सीटों के समीकरण, भारत की वैश्विक इमेज को लेकर अपनी बात रखी.

CM Gehlot On BJP
हमने कमाया इन्होंने किया तहस नहस
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 12:07 AM IST

उदयपुर. करीब 3 दिन उदयपुर के कांग्रेस शिविर में गुजारने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान से राज्यसभा के लिए घोषित 3 प्रत्याशियों संग जयपुर रवाना हो गए. मीडिया से बातचीत के लिए गाड़ी रोकी तो बीते हुए कल से लेकर आने वाले कल तक को लेकर फिक्र जाहिर कर दी. प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल की हॉर्स ट्रेडिंग की साजिश को बेवजह करार दिया. दावा किया कि जीत उनकी पार्टी की ही होगी.

कमाने और गंवाने की बात: सीएम के मुताबिक वैश्विक स्तर पर लगातार भारत की साख गिर (CM Gehlot Targets Center Over India Image) रही है. उन्होंने 76 साल का इतिहास याद कराया. कहा- जो हमारे नेताओं ने मान सम्मान इन सालों में कमाया उसे इन लोगों ने तहस नहस कर दिया. सीएम यहां नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल प्रकरण का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा फिलहाल वैश्विक दबाव के चलते ऐसा Temporary स्तर पर किया गया है. सीएम ने कहा ये महज ध्यान भटका रहे हैं. देश का माहौल खराब हो रहा है और इसकी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी जो सत्ता में बैठा हो उसकी है.

पढ़ेंः राजस्थानः राज्यसभा चुनाव में उतरे भाजपा समर्थित डॉ सुभाष चंद्रा, कहा-मुझे मिलेंगे 45 वोट, कांग्रेस के आरोपों को भी नकारा

पढ़ेंः मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने राज्यसभा में सुभाष चंद्रा को दी चुनाव नहीं लड़ने की नसीहत

राज्यसभा चुनावों पर बोले ये!: राज्यसभा सीटों के तकनीकी पक्ष के जरिए उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी को खड़ा किए जाने को गलत बताया. भाजपा की मंशा को कटघरे में खड़ा किया. दोहराया कि अंत में जीत उनकी ही होगी कांग्रेस तीनों सीटों पर कब्जा जमा लेगी. आत्मविश्वास से लबरेज सीएम ने दोहराया कि उनकी तैयारी पूरी है. विधायकों का पूरा समर्थन उन्हें प्राप्त हैं. गहलोत ने भाजपा की नीयत पर प्रहार किया. कहा- जब उनके पास पूरे विधायक नहीं थे तो आखिर किस आधार पर तीसरा उम्मीदवार खड़ा किया. इसका जवाब उनके पास नहीं है.

पढ़ें-Pilot Advice To Chandra: चंद्रा पर पायलट का पलटवार, दी सलाह- अब भी समय हो जाएं इस दौड़ से बाहर, चुनाव कोई टीवी नहीं...

भाजपा हुई फेल: सीएम होर्स ट्रेडिंग में फेल (CM Gehlot On Horse Trading) होने के बाद भाजपा के ईडी और सीईसी तक पहुंचने की कोशिश को बौखलाहट करार दिया. कहा ये पहले भी हमारे विधायकों को तोड़ने में नाकामयाब रहे और अब भी इनकी साजिश कामयाब नहीं होगी. ये पूरे देश में ऐसा ही करते हैं कभी मध्यप्रदेश तो कभी राजस्थान की सरकारों को गिराने का प्रयास करते हैं जो गलत है. ये ऐसी परंपरा है जो देश में आजादी के बाद पहली बार देखने को मिल रही है. ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

सीएम 7 घंटे बाद सीएम फिर पहुंचे उदयपुरः प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के दंगल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 11बजे उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक थे. इसके करीब 7 घंटे के बाद सीएम गहलोत एक बार फिर विशेष प्लेन से उदयपुर पहुंचे. ऐसे में सियासी गलियारों में इस बात को लेकर भी चर्चा प्रारंभ हो गई. सीएम कुछ घंटों के लिए ही जयपुर से क्यों वापस लौटे?. वहीं मंत्री रमेश मीणा, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और मंत्री सुभाष गर्ग भी उदयपुर पहुंचे.

कल रवाना होंगे सभी विधायक जयपुर के लिएः उदयपुर में कांग्रेस की बाड़ेबंदी का गुरुवार को अंतिम दिन है. ऐसे में सभी विधायक डिनर करने के बाद उदयपुर से विशेष प्लेन के माध्यम से जयपुर पहुंचेंगे. जहां उन्हें एक होटल में फिर ठहराया जाएगा. वहीं से 10 जून को सभी विधायक राज्यसभा के चुनाव के लिए मतदान करने जाएंगे.

विधायक गोविंद सिंह डोटासरा और बीडी कल्ला नें नोकझोकः कांग्रेस की बाडे़बंदी में बुधवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री बीड़ी कला में किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कई विधायक और मंत्री भी इस बहस बाजी को देखकर अचंभित हो गए. सूत्रों के अनुसार पीसीसी चीफ डोटासरा ने मंत्री बीडी कल्ला पर मनमाने तरीके से तबादलों को लेकर आरोप लगाए हैं. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को गिरिराज मलिंगा की भी बीडी कल्ला से बहस हुई थी.

उदयपुर. करीब 3 दिन उदयपुर के कांग्रेस शिविर में गुजारने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान से राज्यसभा के लिए घोषित 3 प्रत्याशियों संग जयपुर रवाना हो गए. मीडिया से बातचीत के लिए गाड़ी रोकी तो बीते हुए कल से लेकर आने वाले कल तक को लेकर फिक्र जाहिर कर दी. प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल की हॉर्स ट्रेडिंग की साजिश को बेवजह करार दिया. दावा किया कि जीत उनकी पार्टी की ही होगी.

कमाने और गंवाने की बात: सीएम के मुताबिक वैश्विक स्तर पर लगातार भारत की साख गिर (CM Gehlot Targets Center Over India Image) रही है. उन्होंने 76 साल का इतिहास याद कराया. कहा- जो हमारे नेताओं ने मान सम्मान इन सालों में कमाया उसे इन लोगों ने तहस नहस कर दिया. सीएम यहां नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल प्रकरण का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा फिलहाल वैश्विक दबाव के चलते ऐसा Temporary स्तर पर किया गया है. सीएम ने कहा ये महज ध्यान भटका रहे हैं. देश का माहौल खराब हो रहा है और इसकी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी जो सत्ता में बैठा हो उसकी है.

पढ़ेंः राजस्थानः राज्यसभा चुनाव में उतरे भाजपा समर्थित डॉ सुभाष चंद्रा, कहा-मुझे मिलेंगे 45 वोट, कांग्रेस के आरोपों को भी नकारा

पढ़ेंः मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने राज्यसभा में सुभाष चंद्रा को दी चुनाव नहीं लड़ने की नसीहत

राज्यसभा चुनावों पर बोले ये!: राज्यसभा सीटों के तकनीकी पक्ष के जरिए उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी को खड़ा किए जाने को गलत बताया. भाजपा की मंशा को कटघरे में खड़ा किया. दोहराया कि अंत में जीत उनकी ही होगी कांग्रेस तीनों सीटों पर कब्जा जमा लेगी. आत्मविश्वास से लबरेज सीएम ने दोहराया कि उनकी तैयारी पूरी है. विधायकों का पूरा समर्थन उन्हें प्राप्त हैं. गहलोत ने भाजपा की नीयत पर प्रहार किया. कहा- जब उनके पास पूरे विधायक नहीं थे तो आखिर किस आधार पर तीसरा उम्मीदवार खड़ा किया. इसका जवाब उनके पास नहीं है.

पढ़ें-Pilot Advice To Chandra: चंद्रा पर पायलट का पलटवार, दी सलाह- अब भी समय हो जाएं इस दौड़ से बाहर, चुनाव कोई टीवी नहीं...

भाजपा हुई फेल: सीएम होर्स ट्रेडिंग में फेल (CM Gehlot On Horse Trading) होने के बाद भाजपा के ईडी और सीईसी तक पहुंचने की कोशिश को बौखलाहट करार दिया. कहा ये पहले भी हमारे विधायकों को तोड़ने में नाकामयाब रहे और अब भी इनकी साजिश कामयाब नहीं होगी. ये पूरे देश में ऐसा ही करते हैं कभी मध्यप्रदेश तो कभी राजस्थान की सरकारों को गिराने का प्रयास करते हैं जो गलत है. ये ऐसी परंपरा है जो देश में आजादी के बाद पहली बार देखने को मिल रही है. ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

सीएम 7 घंटे बाद सीएम फिर पहुंचे उदयपुरः प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के दंगल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सुबह 11बजे उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक थे. इसके करीब 7 घंटे के बाद सीएम गहलोत एक बार फिर विशेष प्लेन से उदयपुर पहुंचे. ऐसे में सियासी गलियारों में इस बात को लेकर भी चर्चा प्रारंभ हो गई. सीएम कुछ घंटों के लिए ही जयपुर से क्यों वापस लौटे?. वहीं मंत्री रमेश मीणा, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और मंत्री सुभाष गर्ग भी उदयपुर पहुंचे.

कल रवाना होंगे सभी विधायक जयपुर के लिएः उदयपुर में कांग्रेस की बाड़ेबंदी का गुरुवार को अंतिम दिन है. ऐसे में सभी विधायक डिनर करने के बाद उदयपुर से विशेष प्लेन के माध्यम से जयपुर पहुंचेंगे. जहां उन्हें एक होटल में फिर ठहराया जाएगा. वहीं से 10 जून को सभी विधायक राज्यसभा के चुनाव के लिए मतदान करने जाएंगे.

विधायक गोविंद सिंह डोटासरा और बीडी कल्ला नें नोकझोकः कांग्रेस की बाडे़बंदी में बुधवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री बीड़ी कला में किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कई विधायक और मंत्री भी इस बहस बाजी को देखकर अचंभित हो गए. सूत्रों के अनुसार पीसीसी चीफ डोटासरा ने मंत्री बीडी कल्ला पर मनमाने तरीके से तबादलों को लेकर आरोप लगाए हैं. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को गिरिराज मलिंगा की भी बीडी कल्ला से बहस हुई थी.

Last Updated : Jun 9, 2022, 12:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.