उदयपुर. उदयपुर-कुंभलगढ़ में होने वाली दो दिवसीय चिंतन बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सोमवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे.जहां भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.
इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोला.उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पंजाब गुटबाजी देखने को मिली. ऐसे में अब राजस्थान का नंबर है.यहां पर भी बगावत की शुरुआत शुरू होने वाली है.क्योंकि यहां के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का हाईकमान पर विश्वास उठ चुका है.
प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने राजस्थान सरकार पर बड़ा जुबानी हमला किया है. अरुण सिंह ने कहा है कि पंजाब के बाद अब राजस्थान का नंबर है. यहां पर भी बगावत की शुरुआत शुरू होने वाली है. अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का हाईकमान पर से विश्वास उठ चुका है. ऐसे में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पूरी तरीके से फेल हो गए हैं. ऐसे में इतनी बड़ी कांग्रेस पार्टी हाशिये पर खड़ी है.
पढ़ें- श्राद्धपक्ष के बाद तय होगा सचिन पायलट का भविष्य, फिर मिल सकता है PCC चीफ का पद
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जिस तरह से पंजाब में बवाल हुआ है. ऐसे में आपस में खींचातानी के अलावा एक दूसरे को नीचा दिखाने का काम हो रहा है. यह राजनीति के लिए ठीक नहीं है. ऐसे में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है, यही स्थिति छत्तीसगढ़ में भी है. क्योंकि कांग्रेस पार्टी की कोई विचारधारा नहीं है. ऐसे में पार्टी को धीरे-धीरे समाप्त होना ही है. ज्ञात हो कि भाजपा की दो दिवसीय चिंतन बैठक कुंभलगढ़ में आयोजित हो रही है.