उदयपुर. जिले की मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने मुंबइया बाजार में एक दर्जन रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी कर कार्रवाई की. एसपी कैलाश विश्नोई के निर्देश पर ऑपरेशन आशा के तहत यूनिट प्रभारी श्याम सिंह ने आसरा विकास संस्थान के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया .
यूनिट ने अलग-अलग चार रेस्टोरेंट्स और कैफे पर कार्रवाई करते हुए 5 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया. वहीं इस दौरान 2 रेस्टोरेंट्स के मैनेजर करीब आधा दर्जन बाल श्रमिकों को लेकर मौके से भाग निकले. बता दें कि प्रदेश भर में इन दिनों बाल मजदूरी के खिलाफ ऑपरेशन आशा चलाया जा रहा है. जिसके तहत लगातार बाल श्रमिकों को रेस्टोरेंट से छुड़वाया जा रहा है.
पढ़ें- अजमेरः दंपति पर 20 लाख की ठगी का आरोप, पीड़ित ने दर्ज कराया मामला
मानव तस्करी यूनिट जहां भागे हुए बाल मजदूरों और मजदूरी कराने वाले दोषियों की तलाश कर रही है. वहीं मानव तस्करी यूनिट की इस कार्रवाई के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. कई रेस्टोरेंट्स के मालिकों ने काम करने वाले बाल श्रमिकों को बाहर निकाल दिया है.