उदयपुर. सेमारी थाना क्षेत्र के रढौडा के समीप शनिवार को एक दर्दनाक हादसा (Tragic Road Accident) घटित हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. हादसा तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरने की वजह से हुआ.
सलूंबर-कल्याणपुर मार्ग पर रठौडा के समीप पुल पर पहुंचते ही कार की स्टीयरिंग के फेल हो जाने से चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और कार अनियंत्रित होकर पुल से करीब बीस फीट नीचे गिर गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए.
पढ़ें: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने गर्भवती टीचर से की छेड़छाड़
हादसे के बाद राहगीरों व ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकालकर निजी वाहन से नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को उदयपुर जिला अस्पताल (Udaipur District Hospital) रेफर कर दिया गया. इस बीच गंभीर रूप से घायल वृद्धा ने उपचार के दौरान दम तोड दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी व ग्रामीणों की मदद से कार को पानी से बाहर निकलवाकर रठौडा चौकी परिसर में रखवाया.