उदयपुर. जिले की पंचवटी इलाके में बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया. दरअसल, एक निजी बैंक के बाहर घात लगाए बैठे बदमाशों ने तितरड़ी निवासी अमित नाम के युवक पर अचानक चाकू से हमला कर दिया.
इस दौरान बदमाशों ने अमित के पास से नकदी से भरा बैग लूट कर भागने का प्रयास किया. लेकिन घायल अमित बैंक के अंदर चला गया, जिससे बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. बताया जा रहा है कि अमित नाम का युवक एक निजी कंपनी में एजेंट के रूप में काम करते हैं, जो एटीएम में पैसे लोड करने का काम करती है.
पढ़ें- उदयपुर में कोरोना के 33 नए मामले, कुल आंकड़ा 3285
इसी को लेकर अमित 10 लाख रुपए लेकर निजी बैंक पहुचना था. सूचना मिलने पर हाथीपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली. वहीं, पुलिस को बदमाशों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी करवाई. लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, घायल अमित का एमबी होस्पिटल में उपचार जारी है. यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी उदयपुर में इस तरह की लूट की वारदातें हो चुकी है. हालांकि, सजगता के चलते लूट तो नहीं हो पाई, लेकिन एटीएम पर कैश जमा कराने वाले को गंभीर चोट जरूर आई है.