उदयपुर. जिले के डायमंड व्यापारी और पेट्रोल पंप डीलर को जान से मारने की धमकी फोन पर देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से दबोचा. रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी की ओर से रिपोर्ट दी गई.
उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर पर किसी अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल और मैसेज से आया कि उनके परिवार को खत्म करने के लिए किसी व्यक्ति ने सुपारी दी है. लेकिन नहीं मारने को लेकर ₹30 लाख की फिरौती की युवक की ओर से मांग की गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की गई. मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल को खंगाला गया तो पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का अभियुक्त का नंबर मिला. वहीं सवीना थाना पुलिस की ओर से एक टीम को पश्चिम बंगाल के हुगली के लिए रवाना किया.
जहां एक युवक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी साइबर का एक्सपर्ट है और इसने इस विषय में डिप्लोमा किया. वहीं, पुलिस की टीम ने अभियुक्त को बंगाल जाकर दबोचा और उदयपुर लेकर पहुंची जहां कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया.