ETV Bharat / city

धोखे से ATM कार्ड लेकर खाते से रुपए निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम कार्ड (ATM card) लेकर खाते से पैसे निकालने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. जहां पुलिस ने उसके कब्जे से 5,23,900 रुपए बरामद किए है.

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 7:49 AM IST

ATM कार्ड लेकर पैसे निकालने वाला गिरफ्तार, Arrested for withdrawing money with ATM card
ATM कार्ड लेकर पैसे निकालने वाला गिरफ्तार

उदयपुर. जिले की ऋषभदेव थाना पुलिस ने धोखे से एटीएम कार्ड चुराकर पैसे निकालने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार ऋषभदेव थाना में परिवादी की ओर से एक मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें परिवादी के पिता का एटीएम कार्ड चुराकर विभिन्न एटीएम मशीनों से रुपए निकाले गए.

जिस पर परिवादी के पिता के खाता संख्या की डिटेल प्राप्त की, तो प्रथक-प्रथक एटीएम मशीनों से रुपए निकालना सामने आया. जिसके बाद एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए. जिसके आधार पर अभियुक्त से पूरे मामले में पूछताछ की गई.

जिसमें उसने बताया कि परिवादी मेरे गांव के पड़ोसी हैं. उनके पास एटीएम कार्ड था. जिसका उपयोग करना नानू लाल को स्वयं नहीं आता था. वह मेरे से एटीएम पर पास खड़ा रहकर पैसा निकलता था. जिसके बाद मुझे नानू लाल के एटीएम कार्ड के पासवर्ड याद हो गया.

पढ़ें- 44th GST Council Meeting : राजस्थान ने मंत्री समूह की सिफारिशों का किया विरोध...केंद्र से मांगा जीएसटी क्षतिपूर्ति का 4635.29 करोड़ रुपया

इस बीच नानू लाल के एटीएम के खाते में जमा राशि का पता चल गया. इसके बाद नानू लाल का एटीएम कार्ड निकाल लिया. ऋषभदेव खेरवाड़ा उदयपुर से विभिन्न एटीएम मशीनों से रुपए निकाले. जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के मकान के अंदर रखे बक्से से कुल 5,23,900 रुपए बरामद किए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

उदयपुर. जिले की ऋषभदेव थाना पुलिस ने धोखे से एटीएम कार्ड चुराकर पैसे निकालने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार ऋषभदेव थाना में परिवादी की ओर से एक मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें परिवादी के पिता का एटीएम कार्ड चुराकर विभिन्न एटीएम मशीनों से रुपए निकाले गए.

जिस पर परिवादी के पिता के खाता संख्या की डिटेल प्राप्त की, तो प्रथक-प्रथक एटीएम मशीनों से रुपए निकालना सामने आया. जिसके बाद एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए. जिसके आधार पर अभियुक्त से पूरे मामले में पूछताछ की गई.

जिसमें उसने बताया कि परिवादी मेरे गांव के पड़ोसी हैं. उनके पास एटीएम कार्ड था. जिसका उपयोग करना नानू लाल को स्वयं नहीं आता था. वह मेरे से एटीएम पर पास खड़ा रहकर पैसा निकलता था. जिसके बाद मुझे नानू लाल के एटीएम कार्ड के पासवर्ड याद हो गया.

पढ़ें- 44th GST Council Meeting : राजस्थान ने मंत्री समूह की सिफारिशों का किया विरोध...केंद्र से मांगा जीएसटी क्षतिपूर्ति का 4635.29 करोड़ रुपया

इस बीच नानू लाल के एटीएम के खाते में जमा राशि का पता चल गया. इसके बाद नानू लाल का एटीएम कार्ड निकाल लिया. ऋषभदेव खेरवाड़ा उदयपुर से विभिन्न एटीएम मशीनों से रुपए निकाले. जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के मकान के अंदर रखे बक्से से कुल 5,23,900 रुपए बरामद किए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.