उदयपुर. जिले की ऋषभदेव थाना पुलिस ने धोखे से एटीएम कार्ड चुराकर पैसे निकालने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार ऋषभदेव थाना में परिवादी की ओर से एक मामला दर्ज कराया गया था. जिसमें परिवादी के पिता का एटीएम कार्ड चुराकर विभिन्न एटीएम मशीनों से रुपए निकाले गए.
जिस पर परिवादी के पिता के खाता संख्या की डिटेल प्राप्त की, तो प्रथक-प्रथक एटीएम मशीनों से रुपए निकालना सामने आया. जिसके बाद एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए. जिसके आधार पर अभियुक्त से पूरे मामले में पूछताछ की गई.
जिसमें उसने बताया कि परिवादी मेरे गांव के पड़ोसी हैं. उनके पास एटीएम कार्ड था. जिसका उपयोग करना नानू लाल को स्वयं नहीं आता था. वह मेरे से एटीएम पर पास खड़ा रहकर पैसा निकलता था. जिसके बाद मुझे नानू लाल के एटीएम कार्ड के पासवर्ड याद हो गया.
इस बीच नानू लाल के एटीएम के खाते में जमा राशि का पता चल गया. इसके बाद नानू लाल का एटीएम कार्ड निकाल लिया. ऋषभदेव खेरवाड़ा उदयपुर से विभिन्न एटीएम मशीनों से रुपए निकाले. जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के मकान के अंदर रखे बक्से से कुल 5,23,900 रुपए बरामद किए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.