उदयपुर. जिले में एसीबी की टीम द्वारा माइनिंग विभाग में डीएमजी के टेक्नीकल असिस्टेंट दीवान सिंह देवड़ा पर की जा रही कार्रवाई के बाद शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
गौरतलब है कि दीवान सिंह देवड़ा पर रिश्वत मामला चल रहा था, तो वहीं आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी उनपर सर्च जारी था. देवड़ा को रिश्वत के पुराने मामले में एएसपी पीआर मीणा द्वारा उनके गोवर्धनविलास स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही देवड़ा के प्रदेश में स्थित 8 ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई है.
एएसपी संजीव नयन के नेतृत्व में चल रही इस कार्रवाई में उदयपुर, जयपुर, सिरोही और सीकर के आठ ठिकानों पर सर्च किया गया, जिसमें करीब 8 से 10 करोड रुपये की अघोषित संपत्ति के कागजात जब्त किए गए हैं.
पढे़ं- सीकर में कार चालक ने दो बाइक सवार 5 लोगों को मारी टक्कर, 3 की हालत गंभीर
बता दें कि खान विभाग में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम लंबे समय से कई अधिकारियों पर कार्रवाई कर चुकी है. ऐसे में इस कार्रवाई को पूर्व में मिली सूचना के आधार पर ही किया गया है. वहीं एसीबी की टीम इस पूरे मामले की हर पहलु से जांच कर रही है.